26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Meerut Visit : प्रधानमंत्री दौरे के एक दिन पहले रदद हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम

PM Modi Meerut Visit : सलावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेल विश्वविद्यालय कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को मेरठ पहुंच रही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम अचानक से रदद हो गया है। अब राज्यपाल आज शनिवार को नहीं अब वे कल यानी रविवार को सीधा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 01, 2022

PM Modi Meerut Visit : प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले रदद हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम

PM Modi Meerut Visit : प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले रदद हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . pm modi Meerut Visit : मेरठ के सरधना क्षेत्र के सलावा गांव में रविवार को खेल विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आ रही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आज का कार्यक्रम अचानक से रदद हो गया है। राज्यपाल के कार्यक्रम रदद होने से उनके आगमन को लेकर की जा रही तैयारियां धरी रह गई है। राज्यपाल आनदं बेन पटेल अब सीधे लखनऊ से रविवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी। यह जानकारी राजभवन ने फोन कर प्रशासन और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को दी है।


प्रशासन को मिल चुका था कार्यक्रम गेस्ट हाउस में हो चुकी थी तैयारी
रविवार को सलावा गांव में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आने का कार्यक्रम है। इसी के तहत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को आज शाम को मेरठ पहुंचना था। उनके रूकने के लिए मोदीपुरम स्थित कृषि विश्वविद्यालय में इंतजाम किया गया था।


यह भी पढ़े : खिलाड़ियों के दशकों पुराने सपनों में रंग भरेगी डबल इंजन सरकार, खेलेगा यूपी तो जीतेगा यूपी

कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में राज्यपाल रात्रि विश्राम के बाद कल कार्यक्रम में शामिल होतीं। लेकिन अचानक से राज्यपाल ने निजी कार्यों की वजह से आज मेरठ आने का अपना कार्यक्रम रद कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्यपाल के स्वागत को तैयारियां कर रखी थी। साज सज्जा से लेकर साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त की हुई थी। वही कुलपति ने अलग अलग टीम बनाकर सभी प्रशासनिक अधिकारी और अधिष्ठाता को जिम्मेदारियां भी सौंप दी थी। राज्यपाल का कार्यक्रम रदद होने से सभी तैयारियां धरी रह गई है।