
कोर्ट ने कहा कि अगर वह नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराएंगे तो अदालत को कार्रवाई करनी पड़ेगी
मेरठ। अनलॉक -4 के अगले चरण की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। अधिकारिक रूप से गाइडलाइन जारी हाेने में अभी समय है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ( COVID-19 virus ) कोविड 19 के फैलाव काे देखते हुए स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान अनलॉक -4 में भी बंद रहेंगे।
अनलॉक-4 की शुरुआत सितंबर में हो सकती है। विभिन्न परीक्षाओं को मिली मंजूरी के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अनलॉक-4 में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान आदि खोले जा सकते हैं लेकिन सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर मिली है कि अनलॉक के इस चरण में भी सरकार ने स्कूल कॉलेजों को खोलने की मंजूरी नहीं दी है। इसके साथ ही इस चरण में भी कंटेनमेंट जोन पर सख्ती यानी पाबंदी जारी रहेंगी। अनलॉक-4 को लेकर जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर सकता है।
बता दें 5 अगस्त से शुरू हुए अनलॉक के तीसरे चरण में जिम और योग संस्थान खोलने की मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का भी आदेश दिया गया था। अनलॉक के तीसरे चरण में नाइट कर्फ्यू भी हटा लिया गया था। पिछले चरण में भी सरकार ने सिनेमा हॉल खोलने की मंजूरी नहीं दी थी। जानकारी मिली है कि इस चरण में भी सरकार सिनेमा हॉल आदि को बंद ही रख सकती है।
इन पर है पूरी तरह से पांबदी
बता दें देश में मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से ही सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार आदि पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है। इसके अलावा सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों और बड़े समारोहों पर रोक लगी हुई है। सरकार ने अनलॉक के दूसरे चरण में विभिन्न हिदायतों के साथ शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक संस्थान खोलने की मंजूरी दी थी।
मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल
माना जा रहा है कि अनलॉक-4 में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल बंद रह सकते हैं। देश में कोरोना वायरस ( Corona virus ) के प्रकोप के चलते केंद्र सरकार ने मार्च में ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। इसके बाद कई चरणों में इस लॉकडाउन के बाद सरकार ने जून में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए अनलॉक की शुरुआत करने का आदेश दिया। अब अनलॉक का चौथा चरण सितंबर में शुरू होने वाला है। अनलॉक के विभिन्न चरणों में कंटेनमेंट जोन में सख्त पाबंदी जारी रखने पर जोर दिया जा रहा है ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके।
Updated on:
25 Aug 2020 10:04 am
Published on:
25 Aug 2020 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
