24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइन जारी ! जनिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

एक सितंबर से शुरू हाेगा अनलॉक-4 कंटेनमेंट जोन पर रहेगी अभी सख्ती संक्रमण की चेन तोड़ने पर रहेगा ध्यान

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Aug 25, 2020

अनलॉक में भी लागू होंगी ये कड़ी पाबंदियां, Corona Guidelines को लेकर हाईकोर्ट ने दी सख्त चेतावनी

कोर्ट ने कहा कि अगर वह नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराएंगे तो अदालत को कार्रवाई करनी पड़ेगी

मेरठ। अनलॉक -4 के अगले चरण की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। अधिकारिक रूप से गाइडलाइन जारी हाेने में अभी समय है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ( COVID-19 virus ) कोविड 19 के फैलाव काे देखते हुए स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान अनलॉक -4 में भी बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: कहीं आपका मीटर तो नहीं कर रहा बिजली बिल में हेराफेरी ! स्मार्ट मीटर काे लेकर आ रही ये समस्याएं

अनलॉक-4 की शुरुआत सितंबर में हो सकती है। विभिन्न परीक्षाओं को मिली मंजूरी के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अनलॉक-4 में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान आदि खोले जा सकते हैं लेकिन सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर मिली है कि अनलॉक के इस चरण में भी सरकार ने स्कूल कॉलेजों को खोलने की मंजूरी नहीं दी है। इसके साथ ही इस चरण में भी कंटेनमेंट जोन पर सख्ती यानी पाबंदी जारी रहेंगी। अनलॉक-4 को लेकर जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर सकता है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में टीचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, स्कूल से नहीं मिल रही थी सैलरी, पांच महीनें से रुकी हुई थी बाइक की किश्त

बता दें 5 अगस्त से शुरू हुए अनलॉक के तीसरे चरण में जिम और योग संस्थान खोलने की मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का भी आदेश दिया गया था। अनलॉक के तीसरे चरण में नाइट कर्फ्यू भी हटा लिया गया था। पिछले चरण में भी सरकार ने सिनेमा हॉल खोलने की मंजूरी नहीं दी थी। जानकारी मिली है कि इस चरण में भी सरकार सिनेमा हॉल आदि को बंद ही रख सकती है।


इन पर है पूरी तरह से पांबदी
बता दें देश में मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से ही सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार आदि पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है। इसके अलावा सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों और बड़े समारोहों पर रोक लगी हुई है। सरकार ने अनलॉक के दूसरे चरण में विभिन्न हिदायतों के साथ शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक संस्थान खोलने की मंजूरी दी थी।

मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल
माना जा रहा है कि अनलॉक-4 में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल बंद रह सकते हैं। देश में कोरोना वायरस ( Corona virus ) के प्रकोप के चलते केंद्र सरकार ने मार्च में ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। इसके बाद कई चरणों में इस लॉकडाउन के बाद सरकार ने जून में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए अनलॉक की शुरुआत करने का आदेश दिया। अब अनलॉक का चौथा चरण सितंबर में शुरू होने वाला है। अनलॉक के विभिन्न चरणों में कंटेनमेंट जोन में सख्त पाबंदी जारी रखने पर जोर दिया जा रहा है ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके।