10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आईटीआई पास युवकों को गुजरात और महाराष्ट्र की कंपनी देंगी रोजगार, सेलरी पैकेज जान हो जाएंगे हैरान

आईटीआई पास युवकों के दिन अब बदलने वाले हैं। आईटीआई पास कर चुके युवकों को रोजगार के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। अब गुजरात और महाराष्ट्र की कंपनी में इन युवकों को रोजगार दिया जाएगा। जॉब कैम्प में आईटीआई से फीटर, टर्नर, वेल्डर, मेकेनिस्ट ट्रेड पास युवकों का चयन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
iti.jpeg

मेरठ। आईटीआई पास युवक अब गुजरात और महाराष्ट्र की मल्टीनेशनल कंपनियों में अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे। आईटीआई पास ऐसे युवकों को वहां की कंपनियां रोजगार उपलब्ध कराएंगी। ये कंपनियां पहले साल 12 हजार,दूसरे साल 15 हजार भत्ता देगी। अगर युवक बेहतर काम कर रहा है तो तीसरे साल उसे सालाना 2लाख80 हजार के पैकेज पर रखा जाएगा। आवेदक को जिला रोजगार योजना में अपना पंजीयन कराना होगा। वहीं मेरठ में लगे दो दिवसीय वृहद रोजगार मेला में करीब 3024 को नौकरी मिली। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियो के चेहरे खिल गए। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

सहायक निदेशक, सेवायोजन शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि किसी भी युवा को मिला रोजगार उसके परिवार में खुशहाली लाता है। निजी क्षेत्र में भी वेतनमान वृद्धि की आपार संभावनाएं होती हैं और मेहनत और लगन के बलबूते जल्द सफलता प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़े : नाबार्ड बढ़ाएगा किसानों की आय, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए मिलेगा लोन

उन्होंने बेरोजगार युवाओं से सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की ताकि सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से उन्हें जल्द से जल्द नौकरी पाने का अवसर प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र की कई बड़ी कंपनियों ने आईटीआई पास युवकों की डिमांड की है। इन कंपनियों में आईटीआई पास बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी की बेहतर संभावनाएं हैं।
आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने कहा कि अब कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी आईटीआई पास युवकों की डिमांड कर रही हैं। ये आईटीआई और यहां पर पढ रहे युवकों के लिए अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिये युवाओं को जागरूक करने के साथ महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना भी बेहद आवश्यक है।

ये भी पढ़े : आज से शुरू हो रहा अगहन माह,दांपत्य जीवन में चाहिए खुशहाली या व्यापार—नौकरी में तरक्की तो करें ये काम