Today Weather Forecast मंगलवार को चली तेज आंधी और बारिश से मई में एक बार फिर मौसम काफी अच्छा है। तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। आज ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं।
Today Weather Forecast मंगलवार को मेरठ-एनसीआर में एक बार फिर मौसम बदल गया। एनसीआर में धूल भरी आंधी चली और उसके बाद बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी।
मौसम विभाग मुताबिक आज बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश व ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, हापुड आदि जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर
पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है। कहीं धूप निकल रही है तो कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
रविवार और सोमवार के बाद कल मंगलवार को दोपहर के बाद बादलों ने डेरा डाल लिया और 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली। इससे कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई।
31 मई को मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की माने तो मई के महीने में सामान्य से अधिक 77.7 मिमी बारिश हुई है। अब एक और पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। मौसम का ऐसा मिजाज 31 मई तक रहेगा। इस कारण से तापमान भी 35 डिग्री के आसपास रहेगा।
मेरठ—एनसीआर में गर्मी कम होने के साथ प्रदूषण का स्तर नीचे आया है। बारिश के चलते कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में है। जिससे दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ हुई है।