
मुस्लिम धर्मगुरुओं से बातचीत करते प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह।
मेरठ प्रभारी और पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेरठ में हज यात्रा एवं मदरसा शिक्षा के सम्बन्ध में मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ बैठक की।
बैठक में उपस्थित समस्त अध्यापकों एवं अन्य धर्मगुरूओं से हज यात्रा के सम्बन्ध में सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि हज यात्रा के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि दिनांक 31.3.3023 तक बढाये जाने के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बार जनपदवार अलग-अलग टेबिल की व्यवस्था की जा रही है। इसी के साथ इस बार करेंसी एक्सचेंज की सुविधा हज हाउस से दी जायेगी। जिससे कि जायरीनों को कोई परेशानी न हो।
मौलाना शम्श कादरी एवं मौलाना रिजवान द्वारा सुझाव दिये गये कि कई बार हाजी घर से अहराम पहनकर नहीं जाते है।
एयरपोर्ट पर भीड ज्यादा होने के कारण वहां अहराम बांधने आदि की बहुत कठिनाई होती है। इस सम्बन्ध में एयरपोर्ट पर ऐसी सुविधा हो जिससे हाजी आसानी से अहराम बांध सके। उन्होंने बताया कि खुद्दाम हेतु जाने वाले यात्रियों के आवेदन पत्र सम्बन्ध में जनपद स्तर से आवेदन प्राप्त किये जाये।
कारी शफीकुर्रहमान ने बताया कि समय बहुत कम है और इस सम्बन्ध में अभी तक हाजियों को कितनी धनराशि जमा करनी है एवं कोविड वैक्सीन की उपलब्धता न होने के कारण हाजियों को कोविड वैक्सीन लगाया जाना सम्भव नही हो पा रहा है। साथ ही उनके द्वारा शाही ईदगाह में हाजियों के टीकाकरण कैम्प बनाये जाने का भी अनुरोध किया।
मदरसा शिक्षा के सम्बन्ध में सुझाव मांगे गये एवं अवगत कराया गया कि कुछ मदरसे ऐसे जो शर्तें पूर्ण नही करते है परन्तु मान्यता प्राप्त करना चाहतें है एवं कुछ मदरसे शर्ते पूरी होने के बाद भी मान्यता नही लेना चाहते।
गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के हुए सर्वे में यह बात संज्ञान में आयी है। मंत्री से प्रधानमंत्री के सपने मदरसों के बच्चों के एक हाथ में कुरान एवं एक हाथ में लैपटॉप को पूरा करने के सम्बन्ध में हर सम्भव कोशिश किये जाने का भी अनुरोध किया गया।
Updated on:
26 Mar 2023 09:31 am
Published on:
26 Mar 2023 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
