scriptहाजी याकूब कुरैशी पर प्रशासन का शिकंजा, पूर्व मंत्री और परिवार के पासपोर्ट हो सकते हैं निरस्त | Haji Yakub Qureshi son stopped at Delhi airport passports of former minister and family may be canceled | Patrika News
मेरठ

हाजी याकूब कुरैशी पर प्रशासन का शिकंजा, पूर्व मंत्री और परिवार के पासपोर्ट हो सकते हैं निरस्त

Haji Yakub Qureshi: हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिवार के पासपोर्ट निरस्त किए जा सकते हैं।

मेरठAug 07, 2024 / 09:50 am

Sanjana Singh

Haji Yakub Qureshi

Haji Yakub Qureshi

Haji Yakub Qureshi: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिवार के तीन लोगों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की फाइल पुलिस ने तैयार कर ली है। दरअसल, हाल ही में पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बेटे फिरोज ने दुबई जाने की कोशिश की थी, जबकि उन्हें कोर्ट के इजाजत के बिना देश छोड़ने की अनुमति नहीं है। 

फिरोज को कोर्ट ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस

इसके अलावा, फिरोज को रेड कॉर्नर नोटिस जारी है, जिसकी वजह से उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया। इसकी सूचना मेरठ पुलिस को दी गई। इसके साथ ही, फिरोज के पासपोर्ट रिन्यूअल पर हाल में लगाई एक रिपोर्ट को लेकर भी एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है। एसपी सिटी को जांच देकर रिपोर्ट मांगी गई है।
यह भी पढ़ें

आगरा में रेलवे के मालगोदाम पर बनेगी कॉलोनी, रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने शुरू की नीलामी प्रक्रिया

फिरोज समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे इमरान की अल फहीम मीटेक्स फैक्ट्री पर 31 मार्च 2022 को छह विभागों की टीम ने छापा मारा था। यहां अनियमितता मिली थी। पुलिस की तरफ से इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। इसके साथ ही, हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, दोनों बेटे इमरान और फिरोज समेत 17 लोगों पर खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

Hindi News/ Meerut / हाजी याकूब कुरैशी पर प्रशासन का शिकंजा, पूर्व मंत्री और परिवार के पासपोर्ट हो सकते हैं निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो