
मेरठ। हनुमान भक्तों (hanuman jayanti) से सिर्फ भूत-प्रेत ही नहीं बल्कि शनि (shanidev) भी प्रसन्न होकर दूर रहते हैं। हनुमान (hanuman) अपने भक्त की शनि की साढे़ साती से भी रक्षा करते हैं और शनि ग्रह का भी प्रभाव कम होता है। आज हनुमान जयंती (hanuman jayanti 2021) है। आज से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभकर होगा। हनुमान चालीसा पढ़ने के कई फायदे होते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ जीवन में आ रही बाधाओं को दूर करता है।
पंडित अनिल शास्त्री के अनुसार हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि ग्रह और साढे़ साती का प्रभाव कम होता है। हनुमान राम जी के परम भक्त हुए हैं। हनुमान-चालीसा एक ऐसी कृति है, जो हनुमान जी के माध्यम से व्यक्ति को उसके अंदर विद्यमान गुणों का बोध कराती है। इसके पाठ और मनन करने से बल बुद्धि जागृत होती है। हनुमान जी कलयुग में जागृत देव हैं और बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देव हैं। राम भक्त हनुमान को संकट मोचन कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि हर तरह की समस्याओं का समाधान करते हैं हनुमान जी। धार्मिक ग्रंथो में इस बात का वर्णन भी है की जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसको जीवन में कोई परेशानी नहीं आती है और हनुमान जी की कृपा से सभी तरह के कष्ट कट जाते हैं। अनिल शास्त्री ने बताया कि हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से सभी तरह के भय दूर हो जाते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ इतना अधिक लाभदायक है की केवल इसके पाठ से जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार हो जाता है।
आध्यात्मिक बल होता है प्राप्त
हनुमान चालीसा पाठ करने से आध्यात्मिक बल से ही आत्मिक बल प्राप्त होता है और आत्मिक बल से ही हम शारीरिक बल प्राप्त करते है और हर तरह के रोग से लड़कर उस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन और मस्तिष्क में आध्यात्मिक बल प्राप्त होता है। श्री हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या के दाता कहा जाता है, इसलिए हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करना आपकी स्मरण शक्ति और बुद्धि में वृिद्ध करता है। साथ ही आत्मिक बल भी मिलता है. आत्मिक बल हमको मानसिक शांति देता है जो दिमाग और शरीर को रिलैक्स करता है।
Published on:
27 Apr 2021 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
