18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने जारी की महापौर प्रत्याशी की सूची, मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया और गाजियाबाद में सुनीता दयाल उम्मीदवार

भाजपा ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण के महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची में भाजपा ने मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया और गाजियाबाद से सुनीता दयाल को प्रत्याशी बनाया है।    

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 23, 2023

a2320.jpg

मेरठ और गाजियाबाद में काफी मंथन के बाद भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने महापौर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। मेरठ से भाजपा के टिकट पर महापौर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया मैदान में उतारे गए हैं। जबकि गाजियाबाद से सुनीता दयाल को टिकट दिया है। बता दें कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। ऐसे में अब भाजपा के सभी पार्षद उम्मीदवार और महापौर पद के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।


गाजियाबाद और मेरठ में था दावेदारों के बीच घमासान
भाजपा में महापौर पद के लिए दावेदारों में काफी घमासान मचा हुआ था। जिसके चलते भाजपा शीर्ष नेतृत्व को दखल देना पड़ा। उसके बाद जाकर दावेदारों के नाम फाइनल हुए और अतिम मोहर मेरठ से पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया नाम पर और गाजियाबाद से सुनीता दयाल के नाम पर लगी।

भाजपा से महापौर पद की उम्मीदवारी के लिए दावेदारों में काफी घमासान चल रहा था। जिसके चलते भाजपा प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप नहीं दे पा रही थी। आज जब महापौर के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए तो दावेदारों के चेहरे उतर गए हैं।
इससे पहले जारी की पार्षद उम्मीदवारों की सूची

यह भी पढ़ें : Nagar Nikay chunav 2023: भाजपा ने जारी की निकाय चुनाव के दूसरे चरण की सूची, देखे पूरी लिस्ट

भाजपा ने इससे पहले पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। भाजपा ने मेरठ नगर निगम के 78 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जारी की गई पार्षद प्रत्याशी सूची में अधिकांश पुराने पार्षदों और सिटिंग पार्षदों पर भरोसा जताया है।