8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: गर्भ में लड़का है या लड़की, 12 हजार में बताती है ये महिला डॉक्टर; देखें वीडियो

Meerut News: मेरठ में एक अल्टासांउड सेंटर पर 12 हजार रुपए में भ्रूण परीक्षण का खेल चल रहा था। ईव्ज चौराहा स्थित प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर डॉ. मनीषा रस्तोगी भ्रूण परीक्षण करती थी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 08, 2023

Video: गर्भ में लड़का है या लड़की, 12 हजार में बताती है ये महिला चिकित्सक; देखें वीडियो

गर्भ में लड़का है या लड़की, 12 हजार में बताती है ये महिला चिकित्सक

Meerut News: मेरठ में ईव्ज चौराहे पर स्थित प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण परीक्षण की जांच की जाती थी। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण परीक्षण की जांच महिला चिकित्सक डॉ. मनीषा रस्तोगी 12 हजार रुपए लेकर करती थी।

मेरठ स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी। लेकिन जब हरियाणा के सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेरठ स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी तो उनकी आंख खुली।

आज सोनीपत से आई हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम और मेरठ में पीसीपीएनडीटी की टीम ने संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भ्रूण परीक्षण का भंड़ा फोड कर दिया। भ्रूण जांच की शिकायत पर हुई इस छापेमारी में अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ डॉ. मनीषा रस्तोगी के अलावा दो महिला रिसेप्शनिस्ट और एक दलाल को मौके से पकड़ा है।

सोनीपत से आई पीसीपीएनडीटी टीम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप ने बताया कि मेरठ में काफी समय से भ्रूण जांच की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद सोनीपत से एक नकली मरीज बनाकर सेंटर पर भेजा गया। जहां पर नकली मरीज का भ्रूण परीक्षण 12 हजार रुपए में किया गया।

इसके बाद छापेमारी के लिए कार्रवाई की तैयारी की गई। उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी की टीम के साथ वो मेरठ पहुंचे और यहां पर पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम के साथ प्रखर अल्ट्रांसाउड सेंटर पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें: Meerut News: खाप और किसान की नाराजगी BJP पर पड़ेगी भारी! क्षेत्रीय नेताओं ने किया आगाह

पहले नकली मरीज को प्रखर अल्ट्रांसाउड सेंटर पर भेजा गया। जब मरीज का भ्रूण जांच की गई तो पूरा खेल का पर्दाफाश हो गया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा और मेरठ के स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।