
सेवा भारती के चिकित्सा शिविर में लोगों ने बनवाए स्वास्थ्य कार्ड, कराई बीमारियों की जांच
सेवा भारती द्वारा आयोजित किए गए चिकित्सा शिविर का शुभारंभ धनीराम, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनिल क्षेत्रीय संगठन मन्त्री सेवा भारती द्वारा भारत माता एवं भगवान बुद्ध के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार निवासी भगवत पुरा द्वारा किया गया। शिविर में डॉक्टर नम्रता एवं डॉ अमरदीप ने रोगियों की जाँच की तथा जीत सिंह अपर शोध अधिकारी भी उपस्थित रहें। स्वास्थकर्मी सुनील कुमार ने दवाइयों का वितरित की। मुकेश सैनी एवं राजकुमार ने सभी रोगियों के ब्लड प्रेशर की जांच की।
चिकित्सकों की टीम द्वारा बीपी, बुखार, खांसी जुकाम ,बदन दर्द,सिर दर्द,लूज़ मोशन,उल्टी आदि बीमारों की शिकायत पर जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस क्षेत्र की आशा बहने विशाख एवं किशोरी उपस्थित रहीं। डॉ मनोज जाटव चिकित्सा प्रमुख, सेवा भारती मेरठ महानगर ने बताया इस तरह के चिकित्सा शिविर अलग-अलग स्थानों पर पूरे भारत में सेवा भारती द्वारा लगाए जाते हैं तथा निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है। मेरठ महानगर में सेवा भारती द्वारा 17 चिकित्सा केंद्र भी चलाये जा रहें हैं। सेवा भारती सह चिकित्सा प्रमुख डॉ गौरव दत्ता ने कहा जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए सभी लोगों को हर 6 महीने में अपने शरीर की सभी जांचे करानी चाहिए। मेरठ महानगर में सेवा भारती के कार्यों के विषय में विपुल सिंहल द्वारा बताया गया।
धनीराम क्षेत्रीय सेवा प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा की सेवा भारती द्वारा निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं आज का यह कार्य भी एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज को स्वस्थ रखने के लिए सेवा भारती प्रतिबद्ध है। सच्ची भावना के साथ हम रोगियों की सेवा आगे भी जारी रखेंगे। शिविर में करीब 192 लोगों ने अपनी चिकित्सीय जांच कराई तथा दवाई प्राप्त की। भगवत पुरा निवासियों ने इस शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की। शिविर में अशोक अग्रवाल, सतीश , नरेश वेद, सुंदरलाल भुरंडा, मयंक गुप्ता, वरुण अग्रवाल, दीपक सूद, आचार्य जितेंद्र चंडालिया, सौरभ कुमार, सतीश चंद्रा , मुकेश सैनी, गौरव प्रजापति, सूरज, विजया गर्ग, सुनील क़कड़,आदि सेवा भारती कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Published on:
27 May 2022 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
