
corona
मेरठ। जिले में रोजाना बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से परेशान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना संक्रमण को रोकना चुनौती बना हुआ। वहीं अनलॉक में बाजारों के खुलने से इस संकट के और गंभीर होने की आशंका है। इसी कड़ी में कोरोना के कहर को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने एक बाद फिर बड़ा कदम उठाया है। डीएम के निर्देश पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर सर्च अभियान का काम शुरू कर दिया है। कोरोना से जंग जीतने के लिए इस अभियान के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 787 टीमों को उतारा गया है।
करीब एक महीने के बाद डीएम ने जिले में कोरोना से लगातार बिगड़ते हालातों के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान कोरोना संकमण के रोजाना बढ़ते मामलों को रोकने के विषय में चर्चा की गई। मीटिंग में सभी अधिकारियों से बातचीत के बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को एक सप्ताह के लिए घर-घर संयुक्त टीम से सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिये। डीएम ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देहात और शहरी क्षेत्र में 787 टीमों ने जांच करेंगी। इन टीमों में लेखपाल, आशा कार्यकत्री, एएनएम आदि को रखा गया है।
डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि 106 टीमों को देहात क्षेत्रों में और 681 टीमों को शहरी क्षेत्र में लगाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के 3671 घर और शहरी क्षेत्र में 73 हजार 435 घरों में सर्च अभियान चलाया गया है। इस सर्च अभियान में देहात क्षेत्र में 37 और शहरी क्षेत्र में 79 संदिग्ध मरीजों को खोजा गया है। इस तरह कुल 116 संदिग्ध मरीज खोजे गए हैं, जिन्हें या तो बुखार अथवा अन्य गंभीर बीमारियां हैं। ऐसे लोगों को चिकित्सकीय सलाह के साथ घरों में ही रहने को कहा गया है। साथ ही घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी है।
Updated on:
11 Jun 2020 11:56 am
Published on:
11 Jun 2020 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
