26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : तीन दिन भारी बारिश के आसार, मानसून वापसी में होगी देरी जाने क्यों

Weather update today: सितंबर में अभी मानसून वापसी के संकेत नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन दिन भारी बारिश के आसार हैं। बंगाल के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के चलते यूपी समेत अन्य राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 20, 2023

Meerut weather update

Weather Update : तीन दिन भारी बारिश के आसार, मानसून वापसी में होगी देरी जाने क्यों

weather update today: यूपी से मानसून वापसी के अभी संकेत नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सूरज देव के अनुसार यूपी में अभी और बारिश होगी। उन्होंने बताया कि ओडिश के तट के पास निम्न दबाव के प्रभाव से यूपी और एनसीआर के अलावा बिहार, तमिलनाडु के अलावा केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
उन्होंने बताया कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर बना है। इसके प्रभाव से गंगा तट के इलाकों सहित पूर्वी मध्य हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिन इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना है।

डॉ. सूरज के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों में आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के भीतर 870 मिमी या औसत सलाना बरसात का 99.27 फीसदी बारिश हो चुकी है। वहीं आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनी हुई है, इसके प्रभाव में निकटवर्ती क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

ओडिशा के तट के पास बने निम्न दबाव के प्रभाव से आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, आंध्र प्रदेश, केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी और पश्चिमी भागों में, पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होगी।

सितंबर में मानसूनी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून अब चार महीने के अपने चक्र के आखिरी चरण में है। सितंबर के शेष दिनों में भारी मानसूनी बारिश होगी। जो अगस्त में कम वर्षा की कमी को पूरा कर देगी। उन्होंने कहा कि तीन और चार सितंबर के बाद देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून बारिश जमकर हो रही है। उन्होंने सितंबर में मानसूनी बारिश के सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें : CCSU News: CCSU के हास्टल में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या, मेरठ से भदोही तक मचा कोहराम

मानसून की वापसी के संकेत नहीं
वर्तमान मौसम की स्थिति से संकेत मिल रहे है कि अगले कुछ दिनों में मानसून वापसी की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में नए परिसंचरण और निम्न दबाव के क्षेत्र बन रहे हैं। इसलिए इस स्तर पर मानसून की वापसी के लक्षण नहीं नजर आ रहे। मानसून की वापसी में देरी होगी। आमतौर पर 17 सितंबर के बाद मौसम की वापसी होने लगती है।