24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश और बज्रपात के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather update: यूपी में मानसून की एंट्री हो चुकी है। इससे यूपी का मौसम बदला है। आज पश्चिम यूपी और मध्य यूपी के जिलों में भारी बारिश और बज्रपात का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 01, 2023

weather Update: इन जिलों में भारी बारिश बज्रपात के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

भारी बारिश बज्रपात के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather update: आज मेरठ और आसपास के जिलों में तड़के हल्की बारिश हुई। दिन की शुरूआत में मेरठ का मौसम काफी अच्छा है। दिल्ली एनसीआर में मौसम बारिश का बना हुआ है। यूपी के जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि दो दिन पश्चिम यूपी में बारिश ऐसे ही रहेगी। मेरठ, गाजियाबाद, बरेली और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें बिजली गिरने की तीव्र आशंका है। खेतों में कार्य कर रहे किसानों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

मेरठ में शुक्रवार को दिन में कई बार बारिश हुई। इससे मौसम खुशमिजाज है। इसके साथ मौसम विभाग ने मानसून के सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी किया है। अगले तीन से चार दिन तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने वज्रपात की आशंका जताई है। लोगों से खुले स्थान पर मोबाइल का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। वहीं लोगों को बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहने को कहा है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 30 डिग्री से कम होने से मानसून हावी हुआ है। मेरठ और बरेली मंडल के आसपास के जिलों में येलो अलर्ट रखा गया है। जबकि शाहजहांपुर, लखीमपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि तेज हवा के साथ बारिश शुरू होने पर खेत में रूकने के बजाय सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। जिससे कि किसी प्रकार की जनहानि न हो।


यह भी पढ़ें : Indian Railway: 1 जुलाई से बदलेंगे रेलवे के ये 10 नियम, ट्रेन में वेटिंग लिस्ट खत्म, तत्काल पर ये Rule लागू

शुक्रवार को दिनभर बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान सामान्य 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 90 फीसदी और हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे है। मानसून के दौरान नमी सौ प्रतिशत, हवा की गति 20-30 किमी प्रति घंटे और तापमान दो से तीन डिग्री तक गिरने की संभावना है।