26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Weather Update : एनसीआर में आज पूरे दिन बारिश का अलर्ट, दिल्ली सहित इन जिलों का एक्यूआई 100 से नीचे

Today Weather Update : देर रात शुरू हुई बारिश से एनसीआर और पश्चिमी उप्र में जनजीवन थम सा गया है। सड़कोंं पर जगह—जगह भरा पानी और हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस बारिश से दिल्ली सहित अन्य जिलों में हवा की सेहत में सुधार हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर बारिश रहेगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 08, 2022

Today Weather Update : बारिश से सराबोर हुआ एनसीआर और वेस्ट सुधरी हवा की सेहत, दिल्ली सहित इन जिलों का एक्यूआई 100 से नीचे

रात में हुई बारिश, दिन में बादलों की ओट में रहे सूर्यदेव,Today Weather Update : बारिश से सराबोर हुआ एनसीआर और वेस्ट सुधरी हवा की सेहत, दिल्ली सहित इन जिलों का एक्यूआई 100 से नीचे,रात में हुई बारिश, दिन में बादलों की ओट में रहे सूर्यदेव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ .Today weather update : देर रात से पश्चिमी उप्र के जिलों और एनसीआर NCR में बारिश का दौर जारी है। देर रात से हो रही बारिश Rain के चलते मौसम Weather में काफी तेजी से परिवर्तन आया है। हालांकि तापमान में अभी कोई खास तब्दीली नहीं हुई है। लेकिन इस बारिश से हवा की सेहत में सुधार हुआ है। बारिश से दिल्ली सहित अन्य जिलों का एक्यूआई यानी वायु सूचकांक काफी नीचे आ गया है।

इस समय मेरठ का एक्यूआई 58 है। जबकि दिल्ली 71,गाजियाबाद 69,नोएडा का वायु सूचकांक 75 पर बना हुआ है। यानी जो वायु सूचकांक 300 के ऊपर पहुंच गया था। उसमें बारिश के चलते काफी सुधार हुआ है। मौसम विभाग IMD की माने तो आज दिन भर बारिश की संभावना बनी हुई है। यानी दिन में भी लगातार बारिश होती रहेगी। हालांकि बारिश की रफ्तार धीमी है लेकिन इससे भी कई जगह जलभराव हो चुका है। बताया जा रहा है कि ये सर्दी को बढ़ाने वाली हैं। इससे तापमान Temperature में गिरवट आएगी।

यह भी पढ़े : Weather Forecast : एनसीआर के जिलों में 48 घंटे तेज बारिश का अलर्ट,आज से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृृषि मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मेरठ सहित पूरे एनसीआर और वेस्ट यूपी West Up में आज शनिवार को बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना भी व्यक्त की है। पश्चिमी विक्षोभ western disturbance के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 9 जनवरी तक बारिश होगी।

गत शुक्रवार को भी आसमान में बादलों का डेरा रहा। हालांकि सुबह के समय हल्की धूप निकली थी लेकिन बाद में बादलों ने सूरज को ढक दिया था। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। तापमान में गत गुरुवार से बढ़ोतरी देखी जा रही थी।
08 जनवरी को सूर्यास्त शाम 5.41 मिनट09 जनवरी को सूर्यादय सुबह 7.15 मिनट