22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: सावन के महीने में इतने दिन बाद होने जा रही झमाझम बारिश, मिलेगी लोगों को राहत

खास बातें वेस्ट यूपी-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी उमस बारिश नहीं होने से अधिकतम आर्द्रता 75 फीसदी रिकार्ड दिन आैर रात के तापमान में भी हो रहा लगातार परिवर्तन

2 min read
Google source verification
currently weather in rajasthan

Weather Alert: सावन के महीने में इतने दिन बाद होने जा रही झमाझम बारिश, मिलेगी लोगों को राहत

मेरठ। सावन के महीने में लोग बारिश को तरस रहे हैं। वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी तो हो रही है, लेकिन इससे उमस भी बढ़ गर्इ है। रविवार से लेकर सोमवार की सुबह तक अधिकतम आर्द्रता 75 आैर न्यनूतम आर्द्रता 64 फीसदी दर्ज की गर्इ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक बारिश कम हुर्इ है, इससे उमस बढ़ गर्इ है, लेकिन आने वाले दिनों में झमाझम बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः Sawan Somvar Vrat 2019: इस व्रत को करने से मिलता है भोलेनाथ का आशीर्वाद, ये है पूजा-विधि

25 से 27 जुलार्इ तक होगी अच्छी बारिश

मोदीपुरम स्थित भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान केंद्र के प्रधान डा. एन. सुभाष का कहना है कि अभी मौसम गर्म बना रहेगा आैर बारिश भी हल्की-फुल्की पड़ सकती है। इससे उमस आैर बढ़ सकती है। अच्छी बारिश की संभावना 25 से 27 जुलार्इ के बीच है। यह अभी तक की अच्छी बारिश होगी। रविवार को अधिकतम तापमान 35 आैर न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि सोमवार को यह तापमान क्रमशः 35 व 28 डिग्री रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: 'बेटा जिंदा चाहिए तो 99 लाख का इंतजाम करो', इसके बाद बदमाशों का यह हाल हुआ…

उमस बढ़ने से लोग हैं परेशान

वेस्ट यूपी-एनसीआर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो रही है, लेकिन इससे लोगों की परेशानी कम नहीं हुर्इ है। पूरे वेस्ट यूपी-एनसीआर में उमस बहुत बढ़ गर्इ है। इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हुर्इ है तो आर्द्रता भी लगातार बढ़ रही है। मेरठ शहरी आैर देहात क्षेत्रों में बूंदाबांदी तो हो रही है लेकिन उमस 75 फीसदी तक पहुंच गर्इ है।

यह भी पढ़ेंः पलायन मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने ये बड़ा दावा करते हुए किया तीन को गिरफ्तार

वेस्ट यूपी में बहुत कम बारिश हुर्

जुलार्इ में अभी तक सामान्य से 43 फीसदी कम बारिश हुर्इ है। सामान्य तौर पर मानूसन में अब तक 196.2 मिमी बारिश हो जाती है, लेकिन अभी तक मेरठ 111 मिमी बारिश ही हुर्इ है। इसी तरह गाजियाबाद में 82 फीसदी, हापुड़ में 71 फीसदी, बुलंदशहर में 60 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 24 फीसदी, रामपुर में 9 फीसदी, बागपत में 15 फीसदी आैर सहारनपुर में 2 फीसदी कम बारिश हुर्इ है। केवल मुरादाबाद आैर बिजनौर में ही सामान्य से ज्यादा बारिश हुर्इ है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..