21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Weather: तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश, बिजली कटौती से हाहाकार,स्कूलों में अवकाश

Today weather update: मेरठ और दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश जारी है। आज दिन में आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते कई जिलों में बिजली कटौती से इलाके अंधेरे में हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 15, 2023

today weather update

Today Weather: तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश, बिजली कटौती से हाहाकार,स्कूलों में अवकाश

today weather update मेरठ और आसपास के इलाकों में आज तड़के से शुरू हुई बारिश अभी जारी है। बारिश के चलते गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में सड़़कें जलमग्न हो गई हैं। वहीं बारिश और तेज हवाओं से बिजली आपूर्ति भी लड़खड़ा गई है। बिजली कटौती से गाजियाबाद और मेरठ के कई इलाके अंधेरे में हैं। मेरठ के शास्त्रीनगर जैसे पॉश इलाके में 5 घंटे से बिजली गायब है। इससे लोगों को सुबह परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई स्कूलों में बारिश के चलते अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के कुछ स्कूलों में बारिश के कारण रेन डे घोषित किया है। Delhi NCR Rain दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश का जारी है। Delhi NCR Weather बारिश से तापमान में गिरावट आई है।

गर्मी और उमस से राहत
मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड, बागपत, बुलंदशहर के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव आया है। इन जिलों में तड़के से बारिश का दौर जारी है। बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
बारिश से मौसम में बदलाव आया है। इस समय इन जिलों में और दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी आज बादल बरसेंगे।


यह भी पढ़ें : Meerut News : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस डिवाइडर तोड़ फ्लाईओवर से नीचे गिरी, 22 यात्री घायल

बारिश और तेज हवाओं के चलते मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेरठ के कई इलाकों में सुबह 4 बजे से बिजली कटौती जारी है। बिजली कटौती से सुबह डयूटी पर जाने वालों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते कुछ स्कूलों ने अपने यहां कक्षा नर्सरी से लेकर 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी कर दी हैं। जगह—जगह जलभराव होने से नोएडा और गाजियाबाद कई जगहों पर लंबा जाम लगा हुआ है।