
यूपी और एनसीआर में चार दिन भारी बारिश के साथ चलेगी 40 किमी रफ्तार से हवाएं
Weather Update: यूपी में बारिश से हालत खराब है। आए दिन बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। भारी बारिश से तापमान में गिरावट आई हैं। यूपी में बाढ से भी कई जिलों में हालात खराब है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से यूपी और एनसीआर में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम अलर्ट के बीच आने वाले चार दिन भारी बारिश होगी। जिसके चलते तापमान में कमी आएगी। बारिश और तापमान में गिरावट से लोगों को उमस ये राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने यूपी, उतराखंड, दिल्ली, एनसीआर, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में चार दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम वैज्ञानी डॉ. एन सुभाष के अनुसार एनसीआर और यूपी के जिलों में अगले चार दिन बारिश की संभावना है। बारिश हल्की से मध्यम स्तर की होगी। इसके साथ कुछ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज मेरठ में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। इसके बाद 20 व 21 जुलाई को बारिश हल्की होगी। उसके बाद 22 व 23 जुलाई को मध्यम स्तर बारिश होने की संभावना है। जबकि 24 जुलाई से बारिश का दौर हल्का रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। वहीं गाजियाबाद और नोएडा में हल्की बारिश दर्ज की गई। दोपहर के समय कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे सुबह से हो रही उमस से लोगों को राहत मिली है। आज आसमान कुछ साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन कहीं—कहीं काली घटा छाई हुई है।
जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर तक बारिश होने लगेगी। मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली एनसीआर में औसतन 000.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे यानी 32.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Published on:
19 Jul 2023 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
