22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में तनाव दूर करने के लिए शुरू हुई हेल्पलाइन, लोगों ने पूछे कुछ ऐसे सवाल

Highlights चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने शुरू की हेल्पलाइन लोगों का मानसिक तनाव दूर को कैंपस में शुरू की निशुल्क सेवा मनोविज्ञान विभाग के काउंसलरों की टीम कर रही लोगों की मदद      

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। कोरोना वायरस के संक्रमण से लॉकडाउन की स्थिति में लोग अपनी मानसिक मजबूती से परिवार के साथ अपने दिन बिता रहे हैं। मानसिक संबल से लोग मात दे रहे हैं। इसका खुलासा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की हेल्पलाइन से हुआ। लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी प्रकार का तनाव न होने पाए उसके लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने विशेष प्रबंध किए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने लोगों के मानसिक तनाव को दूर करने की जिम्मेदारी मनोविज्ञान विभाग को सौंपी। मनोविज्ञान विभाग ने इसके लिए पांच हेल्पलाइन बनाई गई। जिसमें विभाग द्वारा पांच शिक्षकों के नंबर्स भी जारी किए गए, जो कि सुबह 9 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः Meerut: रेलवे अस्पताल का फार्मासिस्ट मिला कोरोना पॉजिटिव, रोजाना करता रहा गाजियाबाद तक का सफर

लोगों ने पूछे ये सवाल

मनोविज्ञान विभाग की डा. स्नेहलता ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई पांच हेल्पलाइन पर दो सप्ताह में 109 कॉल आई हैं। हेल्पलाइन पर जब लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने अपने को मानसिक रूप से मजबूत बताया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना के खिलाफ चल रही मुहिम में साथ देने की बात कही। जब उनसे कॉल करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केवल इसलिए कॉल की विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के बारे जानकारी लेना चाह रहे थे, किस तरीके से पढाई करें, किस तरीके से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होंगी और किस प्रकार परीक्षाओं की तैयारी करें।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान बेलगाम हुए गोतस्कर, यूपी के इस जिले में बढ़ गई गोकशी

कुलपति की मुहिम को सराहा

विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई हेल्पलाइन आयी कॉल पर लोगों ने कुलपति की मुहिम को सराहा। ये हेल्पलाइन लोगों को मानसिक मजबूती प्रदान करेगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस स्थित मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष का कहना है कि जब से हेल्पलाइन पर प्रतिदिन आठ कॉल आ रही हैं। अधिकांश कॉल परीक्षाओं और उसकी तैयारी से सम्बंधित है। जहां तक कोरोना से डरने की बात है, लोग मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं।