
मेरठ। बुधवार को एलएलआरएम मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित 72 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मेरठ में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। बुज़ुर्ग मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। उनकी 29 मार्च को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। मृतक कोरोना फैलाने वाले अमरावती के क्रॉकरी कारोबारी के ससुर थे। जब बुजुर्ग की कोरोना से मौत की खबर उनके रिश्तेदारों को दी गई तो कोई भी मेडिकल नहीं पहुंचा।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसके बाद से शास्त्रीनगर को हाई अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि मृतक यहीं के निवासी थे। बुजुर्ग की मौत की जानकारी सुभारती के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती बेटी को दी गई। इस परिवार के बाकी कोरोना संक्रमित सदस्य मेडिकल के कोरोना वार्ड में ही भर्ती हैं। जिसमें मृतक के चार बेटे, चार पुत्र वधू और पत्नी शामिल हैं। जबकि इनके पोते-पोती सुभारती के क्वारंटाइन वार्ड में हैं, वे कोरोना निगेटिव हैं।
प्रिंसिपल डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि गत 29 मार्च को क्रॉकरी कारोबारी के आठ रिश्तेदार कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे। जिनमें ये बुज़ुर्ग भी थे। 28मार्च को तारीख को उसकी पत्नी और उसके तीन भाई पॉजिटिव आए थे। यह सभी पॉजिटिव मरीज़ मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि रात एक बजे बुजुर्ग की ऑक्सीजन 75 प्रतिशत गिर गई। इसके बाद उनको वेंटीलेटर पर ले जाया गया। जहां पर हालत निरंतर बिगड़ती चली गई और बुधवार को उनकी मौत हो गई।
Published on:
01 Apr 2020 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
