25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2019 से पहले के वाहनों को हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की छूट, जानिए नया नियम

नए नियम आने के बाद आरटीओ कार्यालय से मिली छूट बड़ी संख्या में लोगों को नए नियम से मिलेगी बड़ी राहत

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Dec 09, 2020

high.jpg

High Security number plate

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट ( High Security number plate ) को लेकर आरटीओ विभाग ने वाहन स्वामियों को बड़ी राहत दी है। अब 2019 से पहले रजिस्ट्रर्ड वाहनों के लिए हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। एआरटीओ प्रशासन श्वेता वर्मा ने बताया कि एक अप्रैल 2019 से पूर्व लिए गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की अनिवार्यता को अब समापत कर दिया गया है। अब सियॉम यानी साइटी ऑफ ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स की मदद से नई वेबसाइट तैयार होगी जिसके बाद वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: घुड़चढ़ी में नाचने काे लेकर पथराव, 12 से अधिक लाेग घायल

अभी तक एक दिसंबर से एचएसआरपी की अनिवार्यता लागू थी। इसको दिखाए बिना वाहनों से जुड़े सारे कामों पर रोक लगा दी गई थी। डीलरों के पास नंबर प्लेटों का अभाव, एचएसआरपी के नाम पर मनमानी उगाही की शिकायतें तो आ ही रही थी मौजूदा पोर्टल पर लोड़ के कारण सभी को एचएसआरपी हांसिल करना संभव नहीं हो रहा था।लोगों की इन्ही परेशानी को देखते हुए परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सोमवार को पुराना आदेश स्थगित कर दिया। एआरटीओ श्वेता वर्मा ने बताया कि पुराने वाहन मालिक परेशान न हों। नए आदेश के बाद ही इस दिशा में काम होगा।

इन कार्यों पर लगी रोक हटी
एचएसआरपी की अनिवार्यता स्थगित होने के साथ ही आरटीओ कार्यालय में वाहनों के फिटनेस संबंधी काम हो सकेंगे। फिटनेस प्रमाण पत्र मिलेंगे। साथ ही पता परिवर्तन, स्वामित्व हस्तांतरण, पंजीयन का नवीनीकरण, एनओसी, पोथैकेशन पृष्ठांकन, हाइपोथिकेशन, निरस्तीकरण, नया परमिट, परमिट की द्वितीय प्रति, परमिट नवीनीकरण, नेशनल, अस्थाई अथवा विशेष परमिट भी मिल सकेंगे। मौजूदा परेशानीं को देखते हुए परिवहन विभाग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स यानी सियॉम के सहयोग से नया पोर्टल तैयार करेगा। इसके बाद ही एचएसआरपी लगवाए जाने की अनिवार्यता की तारीख निर्धारित होगी।