
Roadways bus fare hiked : रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोत्तरी, नोएडा दिल्ली जाने के लिए लेना होगा इतने का टिकट
Roadways bus fare hiked दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स शुरू हुआ तो रोडवेज बस ने भी अपने किराए में बढ़ोत्तरी कर दी। अब मेरठ के भैंसाली अड्डे से दिल्ली आईएसबीटी एक्सप्रेस-वे से जाने वाली बस के किराए में रोडवेज ने सात रुपये वृद्धि की है। वहीं रोडवेज ने नोएडा वाली बस का किराया भी बढ़ा दिया है। रोडवेज ने नोएडा जाने वाली बसों में नौ रुपये की बढ़ोत्तरी की है। मेरठ के भैंसाली बस अड्डे से नई दिल्ली कश्मीरी गेट बस अडडे की दूरी 84 किमी है। टोल टैक्स लगने के पहले मेरठ दिल्ली का किराया 116 रुपये था। रोडवेज ने इसको बढ़ाकर अब 123 रुपये कर दिया है।
नई दिल्ली कश्मीरी गेट बस अडडे से मेरठ भैंसाली अड्डा आते समय बसें बाईपास से होकर शहर के भीतर आ रही है। इसके चलते नौ किमी अतिरिक्त चलना पड़ रहा है। यह किराया बढ़ाकर अब 133 रुपये कर दिया गया है। जो कि पहले 125 रुपये का टिकट था। एक्सप्रेस वे पर नोएडा डिपो की बसों का किराया नौ रुपये बढ़ा दिया है। मेरठ भैसाली बस अडडे से नोएडा बस अड्डे तक का किराया 99 रुपये हो गया। रोडवेज की सभी बसों में फास्टैग लगा हुआ है।
मेरठ डिपो प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मेरठ से एक्सप्रेस-वे जाने वाली पांच बसें हैं। हालांकि इस रूट पर यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। बसों की कमी को देखते हुए इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी। अभी 15 बसें मोदीनगर होते हुए जा रही हैं। एक्सप्रेस-वे से जाने वाली बस शाहदरा, सीमापुरी होते हुए दिल्ली जा रही है। जबकि मेरठ से नोएडा के लिए एक्सप्रेस-वे 10 बसें चल रही हैं। एक्सप्रेस-वे पर चलने वाली बसें दिन में तीन चक्कर लगा लेती हैं।
Published on:
04 Apr 2022 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
