11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की पुलिस ने कराई शादी, दोनों ने लिए सात फेरे, उसके बाद…

परिजनों से जान बचा कर थाने पहुंचा प्रेमी युगल अलग-अलग धर्म की वजह घरवाले थे शादी के खिलाफ थाने में पंडित और मौलवी बुलाकर पुलिस ने कराई शादी  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Ashutosh Pathak

Jun 06, 2019

meerut

VIDEO: मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़की की पुलिस ने कराई शादी, दोनों ने लिए सात फेरे, उसके बाद...

मेरठ। जब घरवाले प्यार के दुश्मन बन गए तो प्रेमी जोड़े के लिए एक ही सहारा था, अपनी जान बचाकर किसी तरह वह पुलिस थाने पहुंचे। जहां उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई। लेकिन मामला दो संप्रदायों के बीच होने से काफी गंभीर था। लेकिन दोनों के प्यार को पुलिस की नजरे भी भांप गई और बिना देर किए थाने में ही मंडप सज गया और दोनों ने अलग-अलग धर्मों के बावजूद सात फेरे लिए।

जानकारी के मुताबिक थाना मवाना क्षेत्र के गांव खेड़ी मनिहारन निवासी अमरदीप का गांव की ही दूसरे समुदाय की युवती फरीन से पिछले कई साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। घरवालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो लड़के के परिजन तो दोनों की शादी के लिए तैयार थे। लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने इसके लिए मना कर दिया। जिसके बाद दोनों परिवारों में विवाद हो गया और लड़के के परिजन भी शादी के खिलाफ हो गए।

घरवालों के विरोध के बाद प्रेमी युवल घर छोड़कर चार साल पहले देहरादून चले गए। लेकिन वापस आने पर लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर देने की बात कही। जिसके बाद युवक ने युवती के मौसा को पचास हजार रुपये दे कर समझौता कर लिया। कुछ दिन बाद जब वे वापस जाने लगे तो युवती के परिवार के कुछ लोगों ने दोनों पकड़ लिया और युवक को पुलिस को सौंप दिया। लेकिन युवती किसी तरह थाने पहुंची और युवक से शादी कराने की बात कही। युवती ने कहा कि वह इस शादी के लिए धर्म परिवर्तन के लिए भी राजी है।


पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर युवक को छोड़ दिया और फिर क्या था बिना देर किए थाने में ही शहनाई और जयमाला की तैयारियां होने लगी। थाने में ही मौलवी और पंडित को बुलाया गया और विवाह और निकाह की रस्में पूरी कराई। मंदिर में फरीन ने अपने और प्रेमी के माता पिता के सामने ही युवक से हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। वहीं बाद में मौलवी ने दोनों को निकाह पढवाया। दोनों की शादी के बाद लड्डू बांटे गए। पूरे थाने में दोपहर तक शादी को लेकर खुशी का माहौल बना हुआ था।वती फरीन द्वारा हिंदू रीति रिवाज से शादी किए जाने पर मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस के अनुसार दोनों के परिवार जो पहले इसका विरोध कर रहे थें अब इस शादी से खुश हैं।