
Pulwama Attack: इस हिन्दू संगठन ने किया आह्वान- पाकिस्तान का नहीं इनका पुतला फूंकें, मोदी सरकार से की ये मांग, देखें वीडियो
मेरठ। पुलवामा में हुए आतंकी हमले की हर कोई अपने तरीके से निंदा कर रहा है। पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए और सौ से अधिक घायल हुए। सभी घायलों का इलाज सेना के चिकित्सा बेस कैंप में चल रहा है। आतंकी घटना की निंदा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही हैं। आतंकी संगठनों के पुतले फूंके जा रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन जारी है। वहीं हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि पुलवामा में हुआ आतंकी हमला बहुत ही जघन्य घटना की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि हम इसका दोष या नाकामियां किसी भी सरकार पर नहीं मढ़ना चाहते, लेकिन हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निवेदन करते हैं कि वे अपने को थोड़ा बदले।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 को तुरंत खत्म करें। जिससे हमारी सेना को वहां पर पूरा अधिकार और छूट मिल सके। अभिषेक ने कहा कि मोमबत्ती जलाने से कुछ नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंकने से कुछ नहीं होगा। पुतला जलाना है तो जिन्ना, गांधी और नेहरू का जलाएं। क्योंकि इन्हीं तीनों के कारण पाकिस्तान जैसे देश का निर्माण हुआ। जो कि आज देश के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
धारा 370 को खत्म कर सेना को मिले आदेश
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार से अपील करते हैं कि वे कश्मीर से धारा 370 को खत्म करें और सेना को पूरी छूट दे दी जाए। सेना के हाथ खुलते ही कश्मीर समस्या का भी अंत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वे फिर से हिन्दू महासभा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करते हैं कि सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को बेकार न जाने दें। हमें अपने शहीद हुए जवानों के बदले 40 हजार पाकिस्तानी आतंकियों के सिर चाहिए। सरकार को इस पर तत्काल एक्शन लेना चाहिए।
Published on:
16 Feb 2019 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
