
मेरठ में आज हिंदू महासभा ने चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन नौचंदी मैदान स्थित प्राचीन सिद्धपीठ माँ नवचण्डी देवी मंदिर एवं माँ दुर्गा माता मंदिर के लिए ध्वजारोहण यात्रा निकाली।
हिंदू महासभा के नेता पंडित अशोक शर्मा के नेतृत्व में ध्वजारोहण यात्रा के मेरठ का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य संयोजक हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि यात्रा पिछले 47 वर्षों से लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जय हिंदू राष्ट्र के बैनर तले अखिल भारत हिन्दू महासभा के नेतृत्व में निकाली जा रही है।
इस साल यात्रा में मां भवानी के रथ के साथ प्राचीन पौराणिक मंदिरों के शिखरों पर चढ़ने वाले ध्वज माता रानी के श्रृंगार का सामान के अलावा अन्य वस्तुएं रखी गई।
यात्रा में प्राचीन अस्त्रशस्त्र, तलवार, भाला, त्रिशूल, गदा, लाठीडंडे आदि जैसे शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया।
शोभा यात्रा का संचालन हिंदू डिफेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत जिंदल और हिंदू महासभा के प्रताप सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया। शोभायात्रा में आए सभी अतिथियों का स्वागत महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत ने किया।
प्राचीन नवचंडी देवी मंदिर पर ध्वज चढ़ाने एवं पूजा हिंदू महासभा के अक्षत दीक्षित व प्रथम दीक्षित को सयुंक्त रूप से किया।
प्राचीन दुर्गा देवी मंदिर पर ध्वज चढाने और पूजा करने का काम हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल व छोटे बच्चे राघव राठी कानपुर ने संयुक्त रूप से किया।
Published on:
24 Mar 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
