
इस हिन्दू संगठन ने कमल हासन के लिए यमराज यज्ञ करने का किया एेेलान
मेरठ। अभिनेता से नेता बने कमल हासन के बयान की मेरठ में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। मेरठ में हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कमल हासन के बयान की निंदा की है। हिन्दू महासभा के अभिषेक ने कहा कि आज देश का सबसे बड़ा आतंकवादी कमल हासन है। वह जिन हिंदुओं को आतंकवादी होने की बात कह रहा है। आज देश में उनकी संख्या 100 करोड़ है।
बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि कमल हासन ने दक्षिण भारत में एक जनसभा में कहा था कि देश का पहला आतंकवादी हिन्दू था। उन्होंने नाथूराम गोडसे को देश का पहला आतंकवादी करार दिया था। इसके बाद से उनके बयान की देश में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। मेरठ में कमल हासन के खिलाफ हिन्दू महासभा के पदाधिकारी मुकदमा दर्ज करवाने के लिए एसपी सिटी से मिले। हिन्दू महासभा के अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि कमल हासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे देश की सौ करोड़ जनता के लिए क्या कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस जज ने नाथूराम गोडसे को सजा दी थी उसने भी अपने फैसले में कहीं ये नहीं कहा कि नाथूराम गोडसे एक आतंकवादी हैं। तो फिर ये कमल हासन कहां से कह रहे हैं।
यमराज से की जाएगी कामना
उन्होंने कहा कि कमल हासन को हिन्दू महासभा सीधे गांधी जी के पास पहुंचा देगी। भगवान कमल हासन को गांधी के चरणों में स्थान दें। अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हिन्दू महासभा के कार्यालय में यमराज यज्ञ किया जाएगा। जिसमें यमराज से कामना की जाएगी कि वे कमल हासन को जल्द ही अपना अाशीर्वाद प्रदान करें और उनको अपने पास बुलाए। उन्होंने कहा कि अगर कमल हासन ने इस तरह का बयान फिर से दिया तो वह दिन उनका आखिरी दिन होगा।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
15 May 2019 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
