
प्रशासन के आदेश पर 19 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल कालेज
school holiday news इस समय कांवड़ यात्रा अब पूरी तरह से शुरू हो चुकी है। शहर में हर जगह बैरिकेडिंग और मुख्यमार्गों पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। ऐसा कांवड़ यात्रा के मददेनजर किया गया है। इस कारण से जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूल कालेजों में 19 जुलाई से 26 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी ने बताया कि इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है।
कांवड़ यात्रा की वजह से मेरठ मंडल के सभी स्कूल और कॉलेजों में 19 से 26 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है। आज सोमवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्रावण शिवरात्रि 26 जुलाई को होगी। लिखित आदेश में कहा गया है कि अन्य के पूर्व वर्षों की भांति इस बाद भी कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के भारी संख्या में आने का अनुमान है। इसलिए सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल, इनमें सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल भी शामिल हैं।
महाविद्यालय, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और मेडिकल कॉलेज 19 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे। इस संबंध में डीआईओएस गिरजेश चौधरी ने बताया कि अगर कोई स्कूल,कालेज प्रशासन इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दशा में 19 जुलाई से 26 जुलाई मे बीच स्कूल कालेज नहीं खोले जा सकेंगे।
Updated on:
18 Jul 2022 02:47 pm
Published on:
18 Jul 2022 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
