22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: वायु प्रदूषण से हो रही दिक्कतें तो इन दवाओं से मिल सकती है राहत

Highlights वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का प्रकोप प्रदूषण से बचाव में होम्योपैथिक दवाइयां सबसे कारगर सांस, दमा और आंखों के मरीजों को ज्यादा परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ इन दिनों जहरीले गैस के चेंबर में तब्दील हो चुका है। लोगों को सांस लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांस, दमा और आंखों के मरीजों को ज्यादा दिक्कतें हैं। होम्योपैथिक चिकित्सक डा. सुधीर तोमर ने बताया कि इन दिनों प्रदूषण के कारण मिट्टी और धूल के कण त्वचा में एलर्जी कर देते हैं। इस एलर्जी से बचने के लिए Arsenic album 200 दिन में 2 से 3 बार ली जा सकती है। वहीं अगर ये बीमारी बच्चों में हो रही हैं तो Arsenic alb 30 दिन में तीन बार दस-दस बूंद आधा कप पानी में मिलाकर दें। ये एक एन्टी एलर्जिक दवा है जो धूल, मिट्टी के कण और धुंए के नुकसान से बचाती है।

यह भी पढ़ेंः अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले सिविल डिफेंस भी अलर्ट मोड पर, इन्हें दी गई ये जिम्मेदारी

वहीं अगर प्रदूषण के कारण उल्टी की समस्या से ग्रसित हैं और बार-बार जी मिचला रहा है तो Ipecac 200 दिन में दो से तीन बार लें। प्रदूषण का सबसे अधिक असर आंखों पर पड़ता है। इसके साथ ही गले में भी जलन के लिए Belladonna 200 or 1m दिन में तीन बार 15-15 बूंद आधा कप पानी में लेने से काफी आराम मिलता है। प्रदूषण से गैस की शिकायत से पेट साफ नहीं हो रहा है तो Nux vomica 200 रात को सोते समय 20 बूंद ले लीजिए।दिल के मरीजों के लिए ऐसे मौसम में Creategeus ox Q की 10 से 15 बूंदें सुबह और शाम को लेने से बहुत ही आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन और दी ये चेतावनी, देखें वीडियो