14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के मंदिर में अखंड ज्योेति से यह हो गया हाल, शुक्र है…

मेरठ कैंट के रजबन बाजार क्षेत्र का मामला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। इन दिनों देवी के नवरात्र चल रहे हैं। प्रत्येक घर में देवी की पूजा-अराधना हो रही है, लेकिन इस पूजा और अराधना के चक्कर में लोग अपनी और घर की सुरक्षा भी भूल जाते हैं। घर में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते और दीपक जलाने के बाद सावधानी नहीं बरतने पर कभी-कभी बड़ा हादसा भी हो सकता है। इन हादसों से घर में नुकसान के अलावा जान की हानि भी हो सकती है। ऐसा ही एक हादसा मेरठ के रजबन बाजार में हुआ। जहां एक घर में दुर्गा देवी के मंदिर में अखंड ज्योति जल रही थी, अखंड ज्योति ऊपर मंदिर में रखी हुई थी और उसके नीचे सोफा रखा हुआ था। गुरुवार दोपहर अचानक से अखंड ज्योति का दीपक नीचे गिरा और सोफे ने आग पकड़ ली। उस समय कमरे में कोई न होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ेंः बसपा के पूर्व सांसद के गनर का लाइसेंस निकला फर्जी, इस कश्मीरी के खिलाफ हुर्इ यह कार्रवार्इ

यह था मामला

गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के रजबन में मंदिर में रखी अखंड ज्योति से घर में आग लग गई। आग से जहां घर का सारा सामान जलकर राख हो गया वहीं मां-बेटे आग से बाल-बाल बचे। रजबन बड़ा बाजार में मोनू शर्मा अपनी मां और परिवार के साथ रहता है। गुरुवार की सुबह मोनू नवरात्र की पूजा में घर के मंदिर में जल रही अखंड ज्योति में घी डालकर चला गया। इसी बीच मंदिर की ज्योति मंदिर के नीचे रखे सोफे पर गिर गई, जिससे ज्योति में डाला हुआ देसी घी भी सोफे में फैल गया और आग पकड़ ली। मौके पर कोर्इ न होने के कारण आग ने थोड़ी देर में ही विकराल रूप धारण कर लिया। मोहल्लेवासियों ने कमरे में आग से घिरी महिला को बाहर निकाला। मोहल्लेवासियों ने बाल्टी से पानी लाकर और दूसरे लोगों की छत से पाइप से पानी डालकर आग पर काबू किया। इसी बीच अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग बुझार्इ।

यह भी पढ़ेंः 'लेडी सिंघम' ने थानाध्यक्ष को सबके सामने लिया आड़े हाथों, अब व्यापारियों ने भी कह दिया यह...

यह भी पढ़ेंः सुरक्षा में लगी पीएसी पिकेट के बचे खाने पर निर्भर हो गया है गवाह का परिवार!