
मेरठ। Career Tips में आज हम आपको फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के बारे में बता रहे हैं। फैशन डिजाइनिंग को लेकर युवाओं में इन दिनों काफी क्रेज भी है। चार वर्षीय डिग्री कोर्स करने के बाद इसमें जॉब आसानी से मिल सकता है। फैशन डिजाइनिंग के छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत के बूते देश और विदेश में बेहतर जॉब पा सकते हैं और अपना भविष्य चमकदार बना सकते हैं।
विद्या नॉलेज पार्क के फैशन डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष अमनप्रीत कौर का कहना है कि किसी भी वर्ग में इंटरमीडिएट 50 प्रतिशत उत्तीर्ण करने वाले छात्र और छात्राएं चार वर्षीय डिग्री कोर्स में शामिल होकर बेहतर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। फैशन इंडस्ट्री, गारमेंट्स इंडस्ट्री, फैशन जर्नलिज्म, फैशन मॉडलिंग समेत कई क्षेत्र हैं, जिनमें बेहतर जॉब के अवसर मिलते हैं। जो ग्रुप अपनी इंडस्ट्री चला रहे हैं, उन्हें प्रोफेशनल्स की जरूरत पड़ती है, वहां डिग्री कोर्स करने वालों का जॉब मिल सकता है।
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए कई यूनिवर्सिटीज कोर्स चला रही हैं। लंदन स्कूल आफ आट्र्स में छात्र-छात्राओं को पढऩे, रिसर्च और जॉब करने का मौका मिलता है। अमनदीप कौर ने बताया कि इन दिनों तो बड़े-बड़े शहरों के मुकाबले कंपनियों के छोटे शहरों में भी रिटेल शोरूम है, तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वालों के लिए आसानी से जॉब मिल सकता है। यदि डिग्री कोर्स करने वाला अपना काम शुरू करना चाहता है तो ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए इसे शुरू कर सकता है और अपना भविष्य चमकदार बना सकता है।
Published on:
12 Feb 2020 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
