29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यूपी के इस जिले में किया केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास-देखें तस्वीरें

स्वच्छ भारत मिशन पर बोलते हुए जावड़ेकर ने कहा कि हम पर जो पुष्पवर्षा करते हो ये गलत है, हाथों में फूल दें।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Oct 25, 2018

prakash jawadekar

वहीं उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा के हालात को सुधारना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। जब किसान की बेटी कलेक्टर बनती है तो यह गांव में स्कूल से ही संभव है।

prakash jawadekar

स्वच्छ भारत मिशन पर बोलते हुए जावड़ेकर ने कहा कि हम पर जो पुष्पवर्षा करते हो ये गलत है, हाथों में फूल दें। वहीं जिलों के परिषदीय स्कूलों की भी हालत सुधारी जाएगी।

prakash jawadekar

शिलान्यास कार्यक्रम में बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह व छपरौली और बड़ौत के विधायक भी पहुंचे थे।

prakash jawadekar

आपको बता दे कि बागपत के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह ने लोकसभा चुनावों के दौरान बागपत की जनता से एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने का वायदा किया था।

prakash jawadekar

उनके प्रयास से बागपत जिले को एक केंद्रीय विद्यालय मिल गया है। इस मौके पर जावड़ेकर ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले यहां नकल होती थी।

prakash jawadekar

लेकिन अब योगी सरकार में नकल पर नकेल कसी गई है। सभी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सभी जागरूक हों।

prakash jawadekar

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार में किसान लाभकारी मूल्य की मांग रहे थे, जो उन्हें नहीं मिला था। मोदी सरकार में किसानों की मांगें पूरी हुई हैं। उन्होंने बागपत आने पर यहां की जनता और सांसद सत्यपाल सिंह का धन्यवाद किया।