6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार ने यूपी के इस जिले को दी बड़ी सौगात, लोगों का इंतजार हुआ खत्म

शिलान्यास कार्यक्रम में बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह व छपरौली और बड़ौत के विधायक भी पहुंचे थे।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Oct 26, 2018

pm modi

PM Modi

बागपत। जिले के बावली गांव में केंद्रीय विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिलान्यास करने के बाद एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार से 13 विद्यालयों को मंजूरी मिली है। जिनमें सबसे पहले बावली गांव में सबसे अच्छा विद्यालय दो साल में ही बनकर तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यूपी के इस जिले में किया केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास-देखें तस्वीरें

वहीं उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा के हालात को सुधारना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। जब किसान की बेटी कलेक्टर बनती है तो यह गांव में स्कूल से ही संभव है। स्वच्छ भारत मिशन पर बोलते हुए जावड़ेकर ने कहा कि हम पर जो पुष्पवर्षा करते हो ये गलत है। हाथों में फूल दें। वहीं जिलों के परिषदीय स्कूलों की भी हालत सुधारी जाएगी। शिलान्यास कार्यक्रम में बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह व छपरौली और बड़ौत के विधायक भी पहुंचे थे। आपको बता दे कि बागपत के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह ने लोकसभा चुनावों के दौरान बागपत की जनता से एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने का वायदा किया था।

यह भी पढ़ें-आजम खान ने खुद के बारे में कह दी ऐसी बात कि आपको भी आएगी जमकर हंसी

उनके प्रयास से बागपत जिले को एक केंद्रीय विद्यालय मिल गया है। इस मौके पर जावड़ेकर ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले यहां नकल होती थी। लेकिन अब योगी सरकार में नकल पर नकेल कसी गई है। सभी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सभी जागरूक हों। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार में किसान लाभकारी मूल्य की मांग रहे थे, जो उन्हें नहीं मिला था। मोदी सरकार में किसानों की मांगें पूरी हुई हैं। उन्होंने बागपत आने पर यहां की जनता और सांसद सत्यपाल सिंह का धन्यवाद किया।