3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर देवरों ने भाभी को बेहोश करके किया ये काम, पति पैसे के लिए भेजता था दोस्तों के पास, देखें वीडियो

एसएसपी से लगार्इ गुहार, पुलिस ने जांच शुरू की  

2 min read
Google source verification
meerut

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर देवरों ने भाभी को बेहोश करके किया ये काम, पुलिस भी सुनकर रह गर्इ दंग, देखें वीडियो

मेरठ। न्याय पाने की आस में एसएसपी कार्यालय से महिला थाने भटक रही एक विवाहिता की आपबीती सुनकर आपका दिल भी पसीज जाएगा। जिसके साथ उसने सात फेरे लिये और जिसने अपनी पत्नी को जीवन भर सुरक्षा और उसको साथ निभाने का वचन दिया वही पति अब उसकी देह को व्यापार बना देना चाहता है। विवाहिता की खता सिर्फ इतनी सी है कि वह अपने पति की दहेज की मांग को पूरा नहीं कर रही है। जिसके कारण वह उसको मारता पीटता है। इतना ही नहीं अपनी पत्नी से देह व्यापार करने के लिए भी दबाव बनाता है।

दोस्तों के साथ सोने को करता है मजबूर

विवाहिता के मुताबिक उसका पति उसको अपने दोस्तों के साथ सोने को मजबूर करता है और कहता है कि इनके साथ सो इसके बदले जो भी रूपये मिलेंगे उनको लाकर वह उसको दे। बेचारी अपनी मां के साथ पहले एसएसपी कार्यालय पहुंची और वहां पर आपबीती सुनाई इसके बाद उसे वहां से महिला थाने भेज दिया गया। जहां पर उसने अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

दो साल पहले हुर्इ थी शादी

महिला थाना पहुंची विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी सत्यवीर से करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। उसके परिजनों ने धूमधाम से शादी की और अपनी हैसियत के मुताबिक उसके ससुराल वालों को दहेज भी दिया। कुछ दिन बाद ही उसके ससुराल वाले उसको प्रताड़ित करने लगे। उसके देवरों ने उसको बेहोशी की गोलियां खिलाकर पूरी रात दुष्कर्म किया। सुबह जब उसे होश आया तो उसकी हालत खराब हो गई। यह बात जब उसने अपने पति को बताई तो पति बोला ये मेरे भाई हैं। यहां रहना है तो इसकी भी बात माननी होगी। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट की गई। उसको कमरे में बंद कर दिया गया। विवाहिता के सास-ससुर ने उसको और उसके पति को अलग कर दिया। इसके बाद वह ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च चलाती थी। पति अपने दोस्तों को घर ले आया और बोला कि इनके साथ सो जा। जो भी रूपये मिलेंगे वह हमको दे देना। विवाहिता ने बताया कि उसको एक वर्ष का एक बच्चा भी है। पति के जुल्मों से तंग आकर वह अपने मायके मेरठ में ही रह रही है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग