
पंडित बता रहे बच्चे की डिलीवरी का शुभ समय
'पंडित जी पत्नी गर्भवती है, उसका डिलीवरी समय काफी नजदीक आ गया है। डाक्टर ने आपरेशन से डिलीवरी की सलाह दी है'। 'कोई ऐसा शुभ मुहूर्त बताइए, जिसमें आपरेशन करवाकर पत्नी की डिलीवरी करवाई जाए और बच्चा भी अच्छे मुहूर्त में पैदा हो'। आजकल कुछ इस तरह के प्रश्न लेकर लोग पंडित और ज्योतिषियों के यहां पहुंच रहे हैं।
आजकल मेरठ में पंडितों और ज्योतिषियों के पास ऐसे लोगों की लाइन लगी रहती हैं जो इस तरह के प्रश्न करते हैं। इनमें अधिकांश वो महिलाएं भी होती हैं जो या तो अपनी पुत्रवधू या फिर बेटी की डिलीवरी का शुभ समय पूछने के लिए ज्योतिषियों के पास जाती हैं। पंडित अनिल शास्त्री कहते हैं कि पिछले तीन—चार साल से उनके पास हर रोज करीब दो—तीन महिलाएं ऐसी आ आती हैं जो बच्चे की डिलीवरी का शुभ समय पूछती हैं। इन महिलाओं में अधिकांश सास,बेटी की मां, ननद या और भी रिश्तेदार होते हैं। पंडित अनिल शास्त्री कहते हैं कि कुछ युवक भी आते हैं जो पत्नी की डिलीवरी करवाने का शुभ समय पूछते हैं।
पंडित अनिल शास्त्री का कहना है कि महिला के प्रसव का शुभ समय पूछने वालों में वो लोग अधिक होते हैं जिनके यहां पर गर्भवती महिला को आपरेशन से प्रसव होना निश्चित होता है। इसके लिए महिला चिकित्सक समय देती है। इसके बाद ही गर्भवती के परिजन ग्रह नक्षत्र से अनुसार शुभ समय में आपरेशन कराकर प्रसव करवाते हैं। इसके लिए प्रसव करवाने करवाने वाली महिला चिकित्सक से भी परिजन बात कर लेते हैं।
Updated on:
17 Nov 2022 11:01 am
Published on:
16 Nov 2022 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
