
बीवी को अश्लील वीडियो दिखाकर पति ने किया कुकर्म, भरी पंचायत में दिया तीन तलाक
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक युवक ने अश्लील वीडियो दिखाकर बीवी के साथ कुकर्म किया। इतना ही नहीं ससुराल में पीड़िता के सााथ जेठ ने भी दुष्कर्म का प्रयास किया।
पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की
पीड़िता ने ये बात अपने मायके वालों को बताई तो मामला सुलझाने के लिए रिश्तेदारों और दोनों पक्षों की ओर से जिम्मेदार लोगों की पंचायत बुलाई गई। भरी पंचायत में महिला के शौहर ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं। थाना पुलिस ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक लाख रुपए नकदी और बुलेट न मिलने पर ससुराल वाले उत्पीड़न करते रहे
पुलिस के अनुसार, पीड़ित विवाहिता ने बताया कि उसका निकाह पांच महीने पहले लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक युवक से हुआ था। महिला का आरोप है कि एक लाख रुपए नकदी और बुलेट न मिलने पर ससुराल वाले उत्पीड़न करते रहे। एक दिन उसके शौहर ने अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ कुकर्म किया। अपने वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए वह सब कुछ बर्दाश्त करती रही। हद तो तब हो गई, जब एक दिन महिला के जेठ ने उसे बाथरूम में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश
इसके बाद पीड़िता ने मायके वालों को मामले की जानकारी दी। इस मसले को सुलझाने के लिए रिश्तेदारों की पंचायत बुलाई गई। आरोप है कि पीड़िता के शौहर ने भरी पंचायत में उसे तीन तलाक का दे दिया। इसके बाद वह थाना पहुंची जहां पर पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं कर की। दूसरी तरफ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि इस मामले में सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
Published on:
08 Nov 2023 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
