
बागपत।सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक तीन तलाक को लेकर कितना ही कोहराम मचा हो, लेकिन इस पर अभी भी पूरी तरह से अंकुश नहीं लगाया जा सका है। यहीं कारण है कि पश्चिम यूपी के बागपत जिले में एक महिला के शोहर ने उसे तीन तलाक दे दिया। अब पीड़िता अपने फौजी पिता के साथ पुलिस थाने के चक्कर काटने से लेकर मुख्यमंत्री को पत्र देकर शिकायत कर चुकी है, लेकिन उसको अब तक कोर्इ न्याय नहीं मिला। वहीं फौजी ने कहां कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वह सेना की सेवा में मिले मेडल सरकार को वापस लौटा देंगे।
दो साल पहले हुर्इ थी शादी,अचानक दिया तलाक
जानकारी के अनुसार बागपत जिले के असारा गांव की रहने वाली सबीना की शादी दो वर्ष पूर्व असरफाबाद थल में हुई थी, शादी के बाद सबीना के दो बच्चे है। आरोप है कि सबीना के पति ने दो अन्य लडकियां रखी हुई । जब सबीना ने इसका विरोध किया तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। उसने यह बात जब अपने ससुराल वालो को बतार्इ, तो उन्होंने भी उसके साथ ही मारपीट की। इस दौरान पिटार्इ से घायल होने पर उसने 100 नंबर पर मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उसका को अस्पताल पहुंचाया। आैर इसकी सूचना सबीना के पिता को दी । मौके पर पिता पहुंचे और इसकी शिकायत पुलिस को दी, लेकिन बडौत पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
पुलिस अधिकारी के पास बेटी को लेकर पहुंचे पिता
परेशान होकर सबीना के पिता यामीन गुरुवार को बेटी को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। और अपनी शिकायत दर्ज करार्इ। यमीन का कहना है कि वह आर्मी से रिटायर है 26 साल उसने देश को दिये है उसके बाद भी योगी के शासन में उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं मामले को लेेकर जब एसपी बागपत जयप्रकाश से बात की गर्इ। तो उन्होंने कोर्ट का मामला बताकर इससे पल्ला झाड़ लिया।
फौजी ने न्याय न मिलने पर दी मेडल लौटाने की चेतावनी
वहीं सबीना के पिता यामीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर न्याय की गुहार लगार्इ है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी को न्याय नहीं मिला, तो वह सेना में रहने के दौरान जो भी मेडल मिले थे। उन्हें भी वह सरकार को वापस दे देंगे।
Published on:
29 Mar 2018 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
