15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी को मिला तीन तलाक तो पूर्व फौजी ने मुख्यमंत्री योगी को दी यह चेतावनी

चौकी से लेकर थाने में तैनात पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Mar 29, 2018

teen talaq victim

बागपत।सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक तीन तलाक को लेकर कितना ही कोहराम मचा हो, लेकिन इस पर अभी भी पूरी तरह से अंकुश नहीं लगाया जा सका है। यहीं कारण है कि पश्चिम यूपी के बागपत जिले में एक महिला के शोहर ने उसे तीन तलाक दे दिया। अब पीड़िता अपने फौजी पिता के साथ पुलिस थाने के चक्कर काटने से लेकर मुख्यमंत्री को पत्र देकर शिकायत कर चुकी है, लेकिन उसको अब तक कोर्इ न्याय नहीं मिला। वहीं फौजी ने कहां कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वह सेना की सेवा में मिले मेडल सरकार को वापस लौटा देंगे।

यह भी पढ़ें-छात्रा सुसाइड केस:इंसाफ के लिए कैंडल लेकर सड़क पर उतरे माता-पिता

दो साल पहले हुर्इ थी शादी,अचानक दिया तलाक

जानकारी के अनुसार बागपत जिले के असारा गांव की रहने वाली सबीना की शादी दो वर्ष पूर्व असरफाबाद थल में हुई थी, शादी के बाद सबीना के दो बच्चे है। आरोप है कि सबीना के पति ने दो अन्य लडकियां रखी हुई । जब सबीना ने इसका विरोध किया तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। उसने यह बात जब अपने ससुराल वालो को बतार्इ, तो उन्होंने भी उसके साथ ही मारपीट की। इस दौरान पिटार्इ से घायल होने पर उसने 100 नंबर पर मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उसका को अस्पताल पहुंचाया। आैर इसकी सूचना सबीना के पिता को दी । मौके पर पिता पहुंचे और इसकी शिकायत पुलिस को दी, लेकिन बडौत पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

यह भी देखें-पश्चिम उत्तरप्रदेश की खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस अधिकारी के पास बेटी को लेकर पहुंचे पिता

परेशान होकर सबीना के पिता यामीन गुरुवार को बेटी को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। और अपनी शिकायत दर्ज करार्इ। यमीन का कहना है कि वह आर्मी से रिटायर है 26 साल उसने देश को दिये है उसके बाद भी योगी के शासन में उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं मामले को लेेकर जब एसपी बागपत जयप्रकाश से बात की गर्इ। तो उन्होंने कोर्ट का मामला बताकर इससे पल्ला झाड़ लिया।

यह भी पढ़ें-परिवार की लापरवाही से डेढ़ साल का मासूम टब में डूबा

फौजी ने न्याय न मिलने पर दी मेडल लौटाने की चेतावनी

वहीं सबीना के पिता यामीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर न्याय की गुहार लगार्इ है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी को न्याय नहीं मिला, तो वह सेना में रहने के दौरान जो भी मेडल मिले थे। उन्हें भी वह सरकार को वापस दे देंगे।