
पति ने अपनी नई नवेली दुल्हन को प्रेमी संग रंगेहाथों पकड़ा तो दोनों ने मिलकर युवक की कर दी हत्या
मेरठ। रविवार की रात परतापुर क्षेत्र के एक घर में ऐसी घटना घटी जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक नवविवाहिता ने पति की गैरमौजूदगी में अपने प्रेमी को घर में बुला लिया। इसी दौरान उसका पति घर पर पहुंच गया और दोनों को अश्लील परिस्थिति में पकड़ लिया। पाप करते हुए पकड़े जाने पर नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का गला दबाकर कत्ल कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक कंचनपुर घोपला निवासी भीम (25)पुत्र धन्नी मजदूरी करता था। करीब एक वर्ष पूर्व भीम की शादी लिसाड़ी निवासी एक युवती के साथ हुई थी। भीम के घर पर उसके बड़े भाई का ***** मेडिकल निवासी अरूण का आना-जाना था। बताया जाता है कि इसी दौरान शिवानी और अरूण के बीच अवैध संबंध बन गए। रविवार की रात भीम का पूरा परिवार छत पर सो रहा था। इसी दौरान शिवानी ने अपने प्रेमी अरूण को घर पर बुला लिया। देर रात सर्दी लगने पर भीम छत से उतरकर कमरे में पहुंचा तो उसने शिवानी और अरूण को रंगेहाथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। ऐसी हालत में पत्नी को किसी और के साथ देखकर भीम ने इसका विरोध किया और पत्नी को मौके पर ही दो थप्पड़ जड़ दिए। इस पर उसके प्रेमी को गुस्सा आ गया और उसने भीम को पकड़ लिया। प्रेमी द्वारा अपने पति को पकडे़ देख और अवैध संबंधों का भेद खुलने के डर से शिवानी और अरूण ने गला दबाकर भीम की हत्या कर दी। इसके बाद अरूण मौके से फरार हो गया। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने भीम के शव को ऐसे लटका दिया, जैसे उसने खुदखुशी की हो।
सुबह परिवार वालों के जागने पर शिवानी ने भीम द्वारा खुदकुशी करके जान देने का शोर मचाते हुए रोना शुरू कर दिया। लेकिन, परिवार के लोगों को उस पर शक हो गया। उन्होंने पुलिस बुलाकर शिवानी को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, पुलिस ने भीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए शिवानी के प्रेमी अरूण को भी दबोच लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।
Published on:
16 Jul 2018 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
