8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी कार में सीएनजी किट है, तो रखें यह ख्याल, वरना हो सकता है यह हाल!

एनएच 58 पर आग का गोला बनी कारें, डिवाइडर से टकराकर हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। कार में सीएनजी किट लगवाने के साथ कुछ बातें ध्यान रखने वाली हैं, अगर इन्हें ध्यान नहीं रखा गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। एनएच-58 पर पांच किलोमीटर के अंतराल पर सीएनजी किट लगी दो कारों में आग लग गर्इ। इनमें से एक डिवाइडर से टकरार्इ थी, तो दूसरी कार में शार्ट सर्किट हुआ था।

यह भी पढ़ेंः मेरठ के डबल मर्डर के पीछे की यह है कहानी, आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

यह भी पढ़ेंः बिजली चाेरी करने वालों की अब खैर नहीं, विजिलेंस की इतनी टीमें उतर रही मैदान में

यह हुए हादसे

एनएच-58 बार्इपास रोड पर दोनों हादसे पांच किलोमीटर के अंतराल पर हुए। पहला गांव वलीदपुर के पास हुआ। जहां पर मेरठ की ओर से जा रही आई टेन कार अपना संतुलन खो बैठी अौर वह डिवाइडर से जा टकराई। इसमें सवार कंकरखेड़ा निवासी राहुल, शशांक, उनकी मां संगीता व एक रिश्तेदार झुलस गए। ये लोग जानसठ के कन्हैड़ा गांव एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। डिवाइडर से टकराने के कुछ क्षण बाद कार धूं-धूंकर जल उठी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला।

दूसरा हादसा सकौती के पास नंगली साहेब गेट के पास हुआ। मंसूरपुर से मेरठ शास्त्रीनगर निवासी कुलदीप अपने एक दोस्त के साथ लौट रहे थे। जैसे ही वे सकौती पुल से नीचे उतरे उसी समय उनकी कार के बोनट से धुंआ निकलने लगा। उन्होंने तुरंत कार से नीचे उतरकर बोनट खोलकर देखा तो अंदर शार्ट सर्किट हो रहा था। वो कुछ समझ पाते इतनी देर में इंजन ने आग पकड़ ली। कार जल्दी ही आग की लपटों से घिर गई।

यह भी पढ़ेंः यह 'फेस आॅफ सिटी' रही माॅडल कर चुकी है सुसाइड का प्रयास, हिन्दू संगठन पर लगाए आरोप

यह भी पढ़ेंः देश के सबसे पुराने शाॅपिंग माॅल को धरोहर की तरह संजाेएगा रक्षा मंत्रालय

दोनों कार में थी सीएनजी किट

हाइवे पर हुए हादसों में आग का गोला बनी दोनों कारों में सीएनजी किट लगी थी। बताया गया है कि इन कारों में घटिया क्वालिटी की सीएनजी किट लगी होने के कारण आग लगी।

इनका कहना है

एनएचएआई के जीएम रंगासाई ने बताया दोनों कारों में सीएनजी किट लगी होने के कारण आग लगी। ऐसा घटिया किस्म की किट लगी होने के कारण होता है। उन्होंने कहा कि कार में किट लगवाते समय बेेहतर क्वालिटी की किट ही लगवाएं, वरना हादसे का खतरा बढ़ जाता है।

वीडियो देखेंः बागपत शिक्षा माफिया

वीडियो देखेंः यूपी बोर्ड एग्जाम में पेपर लूट की कोशिश