
मेरठ। कार में सीएनजी किट लगवाने के साथ कुछ बातें ध्यान रखने वाली हैं, अगर इन्हें ध्यान नहीं रखा गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। एनएच-58 पर पांच किलोमीटर के अंतराल पर सीएनजी किट लगी दो कारों में आग लग गर्इ। इनमें से एक डिवाइडर से टकरार्इ थी, तो दूसरी कार में शार्ट सर्किट हुआ था।
यह हुए हादसे
एनएच-58 बार्इपास रोड पर दोनों हादसे पांच किलोमीटर के अंतराल पर हुए। पहला गांव वलीदपुर के पास हुआ। जहां पर मेरठ की ओर से जा रही आई टेन कार अपना संतुलन खो बैठी अौर वह डिवाइडर से जा टकराई। इसमें सवार कंकरखेड़ा निवासी राहुल, शशांक, उनकी मां संगीता व एक रिश्तेदार झुलस गए। ये लोग जानसठ के कन्हैड़ा गांव एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। डिवाइडर से टकराने के कुछ क्षण बाद कार धूं-धूंकर जल उठी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला।
दूसरा हादसा सकौती के पास नंगली साहेब गेट के पास हुआ। मंसूरपुर से मेरठ शास्त्रीनगर निवासी कुलदीप अपने एक दोस्त के साथ लौट रहे थे। जैसे ही वे सकौती पुल से नीचे उतरे उसी समय उनकी कार के बोनट से धुंआ निकलने लगा। उन्होंने तुरंत कार से नीचे उतरकर बोनट खोलकर देखा तो अंदर शार्ट सर्किट हो रहा था। वो कुछ समझ पाते इतनी देर में इंजन ने आग पकड़ ली। कार जल्दी ही आग की लपटों से घिर गई।
दोनों कार में थी सीएनजी किट
हाइवे पर हुए हादसों में आग का गोला बनी दोनों कारों में सीएनजी किट लगी थी। बताया गया है कि इन कारों में घटिया क्वालिटी की सीएनजी किट लगी होने के कारण आग लगी।
इनका कहना है
एनएचएआई के जीएम रंगासाई ने बताया दोनों कारों में सीएनजी किट लगी होने के कारण आग लगी। ऐसा घटिया किस्म की किट लगी होने के कारण होता है। उन्होंने कहा कि कार में किट लगवाते समय बेेहतर क्वालिटी की किट ही लगवाएं, वरना हादसे का खतरा बढ़ जाता है।
वीडियो देखेंः यूपी बोर्ड एग्जाम में पेपर लूट की कोशिश
Published on:
10 Feb 2018 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
