
मेरठ। यातायात माह चल रहा है। इसके बावजूद सड़कों पर जाम की स्थिति कम नहीं हुई है। ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों की लापरवाही लगातार चल रही है। इसमें दुपहिया, कार और भारी वाहन बेतरतीब सड़कों पर चल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस भी इन पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है।
मंगलवार को आईजी आलोक रेंज आलोक सिंह को हापुड़ जाना था, जैसे ही वह हापुड़ रोड पर निकले तो उन्हें कुछ दूरी पर बिजली बंबा तिराहे से पहले ट्रकों व अन्य वाहनों की लंबी लाइन लगी देखी। इन वाहनों को बैरियर लगाकर रोक रखा था। आईजी गाड़ी से उतरे और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तलब कर लिया। आईजी ने पूछा कि ट्रकों व अन्य वाहनों को क्यों रोक रखा है। इन वाहनों को रोकने से यहां जाम की स्थिति बन रही है। इस पर पुलिसकर्मी कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद आईजी एसएसपी अजय साहनी को पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के निर्देश देकर हापुड़ निकल गए। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि हेड कांस्टेबल मेहंदी हसन, सिपाही दयानंद गिरि व अमित को लाइन हाजिर किया गया है।
यातायात माह में जब ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने के निर्देश मिले हुए हैं तो ऐसे में ट्रैफिक स्थिति बदतर बनी हुई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम और सुबह आफिस टाइम और स्कूलों की छुट्टी के दौरान भयंकर ट्रैफिक जाम से शहर जूझ रहा है। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि शहर में ट्रैफिक जाम से निबटने के लिए प्लान बनाया गया है। इस पर काम चल रहा है।
Published on:
06 Nov 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
