25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईजी को रास्ते में मिला जाम तो हुए नाराज, तीन पुलिसकर्मियों पर लिया ये एक्शन

Highlights शहर से निकलते ही पुलिस चौकी के पास मिला जाम ट्रक व अन्य वाहनों को रोके जाने से लग गया था जाम यातायात माह में भी शहर में लगातार जाम की स्थिति

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। यातायात माह चल रहा है। इसके बावजूद सड़कों पर जाम की स्थिति कम नहीं हुई है। ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों की लापरवाही लगातार चल रही है। इसमें दुपहिया, कार और भारी वाहन बेतरतीब सड़कों पर चल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस भी इन पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है।

यह भी पढ़ेंः होटलों और रेस्टोरेंटों में मारा छापा तो पकड़े गए लड़के-लड़कियां, पुलिस ने किया ये काम, देखें वीडियो

मंगलवार को आईजी आलोक रेंज आलोक सिंह को हापुड़ जाना था, जैसे ही वह हापुड़ रोड पर निकले तो उन्हें कुछ दूरी पर बिजली बंबा तिराहे से पहले ट्रकों व अन्य वाहनों की लंबी लाइन लगी देखी। इन वाहनों को बैरियर लगाकर रोक रखा था। आईजी गाड़ी से उतरे और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तलब कर लिया। आईजी ने पूछा कि ट्रकों व अन्य वाहनों को क्यों रोक रखा है। इन वाहनों को रोकने से यहां जाम की स्थिति बन रही है। इस पर पुलिसकर्मी कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद आईजी एसएसपी अजय साहनी को पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के निर्देश देकर हापुड़ निकल गए। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि हेड कांस्टेबल मेहंदी हसन, सिपाही दयानंद गिरि व अमित को लाइन हाजिर किया गया है।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: हवा चलने से वायु प्रदूषण में राहत, 48 घंटे बाद बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड

यातायात माह में जब ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने के निर्देश मिले हुए हैं तो ऐसे में ट्रैफिक स्थिति बदतर बनी हुई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम और सुबह आफिस टाइम और स्कूलों की छुट्टी के दौरान भयंकर ट्रैफिक जाम से शहर जूझ रहा है। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि शहर में ट्रैफिक जाम से निबटने के लिए प्लान बनाया गया है। इस पर काम चल रहा है।