7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल से एक जगह तैनात 41 इंस्पेक्टरों का तबादला, 23 को मेरठ से बाहर भेजा

मेरठ रेंज में एक जगह पर तीन साल से तैनात इंस्पेक्टरों का आईजी मेरठ नचिकेता झा ने तबादला कर दिया है। रेंज में 41 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 31, 2023

Meerut police

तीन साल से एक जगह तैनात 41 इंस्पेक्टरों का तबादला, 23 को मेरठ से बाहर भेजा

मेरठ रेंज में तीन साल से एक जगह पर जमे 41 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिया गया है। इनमें रेंज के दूसरे जिलों से 18 इंस्पेक्टरों को मेरठ भेजा गया है। जबकि मेरठ से बाहर 23 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है। आईजी रेंज मेरठ नचिकेता झा ने रेंज के जिलों में तीन साल से तैनात इंस्पेक्टरों को दूसरे जिलों में भेजा गया है। इनकी सूची रेंज के सभी एसएसपी को भेजी गई है। आईजी ने तबादले के साथ ये निर्देश भी दिए हैं कि जिन इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं उनको दीपावली के बाद रिलीव किया जाए। मेरठ से 23 इंस्पेक्टरों को दूसरे जनपदों में भेजा गया है। जबकि मेरठ जिले को 18 इंस्पेक्टर मिले हैं।

सात थाना प्रभारियों को आईजी ने दूसरे जिलों में भेजा
आईजी रेंज नचिकेता झा ने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि तीन साल से एक ही जनपद में तैनात इंस्पेक्टरों के तबादले दूसरे जनपदों में किए जाए। इसके तहत ही सूची बनाकर तबादला आदेश जारी किए गए हैं।

कंकरखेडा थाना प्रभारी अजय कुमार और परतापुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह शामिल
मेरठ से जिन थानेदारों के तबादले किए गए हैं उनमें मवाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी समर बहादुर, दौराला थाना प्रभारी संजय शर्मा, किठौर थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह, भावनपुर थाना प्रभारी अतर सिंह, कंकरखेडा थाना प्रभारी अजय कुमार और परतापुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह शामिल हैं। जिले के सात थाना प्रभारियों को आईजी ने दूसरे जिलों में भेजा है। इन सभी को दीपावली के बाद रिलीव किया जाएगा। आईजी नचिकेता झा ने बताया कि इन सभी इंस्पेक्टरों की रवानगी दीपावली के बाद होगी।

जिले में आईजी और एडीजी के होने के बाद भी अपराध नहीं रूक रहे
बता दें जिले में आईजी और एडीजी के होने के बाद भी अपराध नहीं रूक रहे हैं। आए दिन मेरठ में हत्या और छेड़छाड़ की वारदातें होती हैं। लेकिन पुलिस इन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पाई है।

यह भी पढ़ें : लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

आईजी ने एक ही झटके में मेरठ के सात थानेदारों को दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिया है। माना जा रहा है कि दूसरे जिलों से आने वाले इंस्पेक्टर अपनी कार्यशैली से जिले में अपराध पर अंकुश लगा सकेंगे।