धनतेरस पर इन जिलों में बारिश का अलर्ट, मेरठ में सांस लेना दूभर; पाबंदियों के बाद नहीं सुधरे हालात
मेरठPublished: Nov 09, 2023 09:02:51 am
IMD ने धनतेरस यानी 10 नवंबर को मेरठ सहित दिल्ली-NCR में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर प्रदूषण से हालात खराब है। मेरठ में सांस लेना दूभर हो गया है।


मेरठ की सड़कों पर छाया स्मॉग, धनतेरस पर बारिश के आसार।
मेरठ और दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने धनतेरस यानी 10 नवंबर को इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। धनतेरस के दिन मेरठ और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबादी की संभावना व्यक्त की गई है। लोगों को उम्मीद है कि बारिश से वायु प्रदूषण में कुछ सुधार होगा। मेरठ में वायु प्रदूषण का स्तर इस कदर खतरनाक हो रहा है कि स्वस्थ्य लोगों को भी ये बीमार कर रहा है। लोगों को गले में संक्रमण और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ रही है। विशेषज्ञों ने लोगों को अधिक समय घर में बिताने की सलाह दी है।