
Today Weather Update: आज मोहर्रम पर इन जिलों में होगी जमकर बारिश, IMD ने दी जानकारी
Today Weather Update: मेरठ और दिल्ली-NCR में आज मोहर्रम के दिन बारिश के आसार बने हुए है। यूपी के जिलों में आज शनिवार को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन तक भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज मोहर्रम पर बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। जानकारी के अनुसार पश्चिम यूपी के जिलों और मेरठ सहित दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की आशंका है। इस दौरान मेरठ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है। आईएमडी ने आज मेरठ और दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में आज शनिवार को बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज 29 जुलाई से पूर्वी उप्र में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यूपी के कई जिलों में आज और कल यानी 30 जुलाई को झमाझम बारिश की संभावना जताई है।
बता दे कि पिछले दो दिन से मेरठ सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मेरठ में रात 10 बजे शुरु हुई बारिश देर रात 12 बजे तक जारी रही। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई को आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है।
यूपी सहित इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
आज यूपी सहित और जिन राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। उनमें दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा के अलावा मध्य भारत के राज्य शामिल हैं। ओडिशा में 31 जुलाई तक बारिश का अनुमान है। वहीं पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज 29 जुलाई और झारखंड में 30 जुलाई से एक अगस्त के बीच बारिश की संभावना है।
अगले कुछ दिनों तक मेरठ और दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश
मौसम विभाग ने अनुसार, मेरठ और दिल्ली-एनसीआर में 29 जुलाई यानी शनिवार से लेकर 1 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी के साथ कुछ जिलों में दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
29 Jul 2023 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
