
जिंदगी की जंग हारा एलएलबी का छात्र सचिन, गोली मारने वालों के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी
आइआइएमटी के एलएलबी के छात्र सचिन यादव आज जिंदगी की जंग हार गया। असपताल में इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। छात्र सचिन को गोली मारने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। कुछ हमलावरों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि फरार की तलाश में दबिश दी जा रही है। अभी मुख्य आरोपित भाजपा नेता का रिश्तेदार कादिर हाथ नहीं आया है। इस बीच गोली लगने से घायल एलएलबी के छात्र सचिन यादव की सोमवार की सुबह मेरठ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
टीपीनगर के वेदव्यासपुरी निवासी जयभगवान का बेटा सचिन आइआइएमटी कालेज से एलएलबी कर रहा है। गत गुरुवार को उसको गोली मार दी गई थी। उसका अभी उपचार चल रहा है। भाजपा नेता के रिश्तेदार कादिर और अन्य कई आरोपी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। सात आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। कादिर समेत फरार सभी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र और सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है।
रविवार को भी पुलिस की कई टीमों ने उनके घर, दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां पर दबिश दी थी। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि दबिश दी जा रही है। जल्द ही फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एलएलबी छात्र की मौत के बाद घर में हाहाकार मच गया है। परिजनों और रिश्तेदारों का रोकर बुरा हाल है।
Published on:
20 Jun 2022 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
