
राेजे के दिनों में मेरठ में बनी इस चीज की विदेशों में बढ़ जाती है डिमांड, देखें वीडियो
मेरठ। मेरठ के शहपीर गेट का नाम विदेशों में भी खूब चर्चित हो रहा है। इसकी वजह यहां पर बनने वाली विश्व प्रसिद्ध लजीज शीरमाल है। यहां की शीरमाल देश ही नहीं विदेश में भी डंका बजा रही है। इसके दीवाने ईरान, ईराक, पाकिस्तान, दुबई, ब्रिटेन के अलावा अन्य देशों में भी हैं। साउदी अरब में मेरठ आैर आसपास के इलाकों में भी शीरमाल को काफी पसंद किया जाता है।
रोजाना 24 घंटे बनती है शीरमाल
मेरठ शोहराब गेट के पास स्थित हाजी नूर मोहम्मद की शीरमाल की दुकान है। वैसे तो इनकी दुकान में वर्ष में सभी दिन काफी भीड़भाड़ रहती है, लेकिन जब रोजे शुरू होते हैं तो इस दुकान की रौनक और बढ़ जाती है। रोजे के दौरान इस दुकान में 24 घंटे भीड़ रहती है। हाजी नूर मोहम्मद की दुकान में रोजे के पूरे महीने 24 घंटे शीरमाल बनती है और 24 घंटे प्रतिदिन खरीदारों की भीड़ जुटी रहती है।
रोजे में विदेश से आए आर्डर
नूर मोहम्मद के छोटे भाई मोहम्मद सलीम ने बताया कि उनकी यह दुकान 18 साल पुरानी है। उनके यहां की शीरमाल विदेशों में भी जाती है। विदेशों से इन दिनों उनके पास काफी आर्डर भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये शीरमाल बनाने का तरीका विशेष है। इसके लजीज बनाने के लिए कारीगरों द्वारा काफी मेहनत की जाती है। हाजी सलीम ने बताया कि उन्होंने इसको खाद्य विभाग में रजिस्टर्ड कराया हुआ है। अगर सरकारी सहायता मिले तो मेरठ की बनी ये लजीज और अद्भुत चीज विदेशों में और भी जोरदार तरीके से अपना डंका बजा सकती है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
19 May 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
