7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ के डबल मर्डर में गोलियां बरसाने वाला इनामी बदमाश जगबीर शिकंजे में

पुलिस ने आरोपियों पर कर रखी है 25-25 हजार की घोषणा, साकेत चौराहे से गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ में मां-बेटे की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी जगबीर को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, बुजुर्ग महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिनको पकड़ने के लिए पुलिस ने इन आरोपियों पर 25-25 हजार के इनाम की घोषणा की थी। इन आरोपियों में से एक जगबीर को सरूरपुर पुलिस ने साकेत चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः बदमाश रोजाना व्यापारी को इस तरह संदेश भिजवा रहे, यहां डरे हुए हैं सभी

यह भी पढ़ेंः मेरठ के इस विवादित बंगले में कार्रवार्इ करने पहुंची टीम का एेसा सदमा लगा...बाला नहीं रही!

यह है पूरा मामला

परतापुर क्षेत्र के सोरखा गांव में सनसनीखेज तरीके से डबल मर्डर को अंजाम दिया गया। हत्यारों ने मां-बेटे की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी। मां की हत्या करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में सोरखा गांव में वृद्ध महिला एक अन्य महिला से बात कर रही थी, तभी तीन बदमाश तमंचे लेकर वहां पहुंचे और महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। महिला को मौत की नींद सुलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। महिला पर गोली चलाते समय एक बदमाश पास की दूसरी महिला से बात करता दिख रहा है। तीसरे हत्यारोपी की पहचान पुलिस के लिए पहेली बनी हुई थी।

गैंगस्टर है जगबीर

पुलिस ने मुखबिर के आधार पर तीसरे हत्यारोपी की पहचान जगबीर के रूप में की। जगबीर सरूरपुर क्षेत्र का गैंगस्टर हैं और इस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। महिला की हत्या करने से पहले बदमाश उसके बेटे की हत्या करके आए थे। मामले को लेकर एसपी सिटी ने बताया कि मां-बेटे की हत्या के पीछे उनका गवाही देना था। 2016 में भी परिवार महिला के पति की हत्या कर दी गई थी। जिसमें मां-बेटे दोनों गवाह थे। दोनों पर गवाही न देने का दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन दोनों गवाही देने के लिए अडे हुए थे। जिस कारण दोनों की हत्या की गई। उन्होंने कहा अन्य हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ेंः बंगला फिर चर्चाआें में है, कार्रवार्इ के विरोध में व्यापारी पेट्रोल की बोतलें लेकर बैठ गए

यह भी पढ़ेंः जेल की सलाखों के पीछे शोएब इंजीनियर बनने का सपना देख रहा, एेसे दे रहा इंटर की परीक्षा