7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फायरिंग से फिर थर्राया बागपत , गोलीबारी में एक महिला और एक युवक की हालत गंभीर

बागपत में एक दिन पहले हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद पुलिस को फिर मिली बड़ी चुनौती

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Jul 10, 2018

Baghpat police

फायरिंग से फिर थर्राया बागपत , गोलीबारी में एक महिला और एक युवक की हालत गंभीर

बागपत. बागपत जेल में कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के सिर्फ एक दिन बाद शहर एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां मामूली कहासुनी के बाद दिनदहाड़े सरेबाजर हुई फायरिंग से हड़कम्प मच गया। फायरिंग की इस घटना में एक युवक और एक महिला गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी मर्डरः पोस्टमर्टम में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानकर रह जाएंगे हैरान

दरअसल, वारदात कोतवाली बडौत क्षेत्र की है, जहां मुख्य बाजार में एक युवक के साथ बाइक सवार कुछ युवकों की कहासुनी हो गई। इसके बाद बाइक सवार दोनों युवकों ने पिस्टल निकालकर विपुल नामक युवक के ऊपर फायरिंग कर दी। इस दौरानगोली युवक के पैर में जा लगी। वहीं, इसी गोलीबारी में बाजार से जा रही एक महिला को भी गोली लग गई। घायल युवक कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव के रहनेवाला है।

यह भी पढ़ेंः ...तो मुन्ना बजरंगी को भारी पड़ी ये राजनीति

सरेबाजर हुई फायरिंग की इस घटना से अफरातफरी मच गई। घटना सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुचीं। इसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहं उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मुदकमा दर्ज मर आरोपी हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। गौरतलब है कि सोमवार की सुबह बागपत जेल में कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से प्रशासन मे हड़कंप मचा हुआ है। मामले में जेलर समेत चार को निलंबित कर न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। सोमवार शाम को इस मामले में गृह विभाग ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। एडीजी एलओ प्रवीण कुमार ने बताया कि वारदात के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य इकट्ठा किए। उन्होंने बताया कि मौके पर 10 खोखे बरामद हुए हैं और तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया है। केस में 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है और जो भी इस मामले में आरोपी हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।