
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। जगह-जगह देशभक्ति के तराने और युवाओं के हाथ में लहराता तिरंगा युवाओं के जोश को और ज्यादा बढ़ा रहा था। शहर में स्वतंत्रता दिवस पर कई स्थानों पर तिरंगा रैली निकाली गई। मेरठ-हापुड रोड़ से मुस्लिम युवकों ने पैदल तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम युवक रैली में शामिल हुए। युवकों के हाथ में तिरंगा लहरा रहा था। इसके अलावा गले में भी तिरंगा का पटका डाला हुआ था।
रैली में लगाए ये नारे
रैली में शामिल युवा बाइकों पर और पैदल हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से महानगर गूंज रहा था। युवक अनस चैधरी ने कहा कि आपने देखा होगा कि किस तरह से पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने बेहूदा बयान दिया है कि अगर भारत से युद्ध होता है तो पाक फौज के साथ पाकिस्तान आवाम भी युद्ध में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान पीएम इमरान खान को बता देना चाहता हैं कि हम भारत के मुस्लिम चुप बैठने वाले नहीं है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय मुस्लिम दो घंटे के भीतर पाकिस्तान का नक्शा दुनिया से मिटा देंगे।
पाक फौज से लोहा लेंगे
उन्होंने कहा कि हम सरहद पर जाकर पाकिस्तानी फौज से लोहा लेंगे और अपने देश के जवानों का हौसला बढ़ाएंगे। अगर पाकिस्तान ने कोई नापाक हरकत की तो उसकी हस्ती ही मिटा देंगे। हम भारतीय ऐसे मौके पर एक हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों को आपसी भेदभाव मिटाकर एक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हैं कि भारतीय मुस्लिम को एक मौका दें, जिससे हम पाकिस्तान को उसकी औकात बता सकें। रैली का समापन कमिश्नरी चौराहे पर हुआ। जहां पर सभी ने राष्ट्रगान गाया।
Published on:
15 Aug 2019 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
