11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Indian Army Recruitment 2021-22 : सेना भर्ती की लंबित लिखित परीक्षा अगले माह

Indian Army Recruitment 2021-22 सेना भर्ती 2021 की लंबित लिखित परीक्षा कराने के लिए रक्षा मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अब रक्षा मंत्रालय ने सभी सेना भर्ती मुख्यालयों से लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची मांगी है। मेरठ सेना भर्ती मुख्यालय की ओर से ऐसे अभ्यार्थियों की सूची बनाकर भेजने की तैयारी की जा रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 15, 2022

Indian Army Recruitment 2021-22 : सेना भर्ती की लंबित लिखित परीक्षा अगले माह

Indian Army Recruitment 2021-22 : सेना भर्ती की लंबित लिखित परीक्षा अगले माह

Indian Army Recruitment 2021-22 सेना भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे देश के लाखों अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा। अभ्यार्थियों को इसके लिए अब अपनी तैयारी तेजी से शुरू कर देनी चाहिए। सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अगले माह कराने की तैयारी चल रही है। सेना भर्ती की लिखित परीक्षा पिछले करीब एक साल से लंबित चल रही है। रक्षा मंत्रालय ने सेना के भर्ती सेंटरों से उनके यहां यूनिट हेडक्वार्टर कोटा (यूएचक्यू) की लंबित परीक्षा का पूरा विस्तृत ब्यौरा मांगा है। इसके साथ सेना भर्ती मुख्यालयों की भी लिखित परीक्षा कराने के लिए अभ्यर्थियों की सूची भी मांगी है।


बता दें सेना में दो तरह से सेना भर्ती होती है। कोरोना के कारण दो साल से ओपन भर्ती रैली पूरी तरह से बंद हैं। वहीं सेना की मेडिकल कोर, आर्म्ड जैसे सेंटरों ने यूएचक्यू के तहत भर्ती रैली फरवरी 2021 तक हुई है। यूएचक्यू में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा मार्च 2021 से ही लंबित है। कई सेंटरों ने दो बार यूएचक्यू की भर्ती रैली तो करा दी है। लेकिन उनकी परीक्षा नहीं हो सकी। मेरठ सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कई सेंटरों में दो भर्ती रैली हो चुकी हैं। वहां दो लिखित परीक्षाएं लंबित हैं। ऐसे में क्रमवार पहली रैली की लिखित परीक्षा अप्रैल और दूसरी मई में होगी।

यह भी पढ़े : Government Purchase wheat : 1 अप्रैल से होगी गेंहू की सरकारी खरीद, इस नंबर पर किसानों को मिलेगी मदद


सेना में मिलिट्री पुलिस की महिला जीडी के पदों के लिए दूसरे बैच के आनलाइन आवेदन के बाद भर्ती रैली हो चुकी है। इसकी लिखित परीक्षा भी लंबित है। तीसरे बैच के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद भर्ती रैली अब तक नहीं हो सकी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रूकी हुई भर्ती रैली की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के आदेश दिए थे। ऐसे में रक्षा मंत्रालय ने लंबित लिखित परीक्षा को जल्द कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे उन अभ्यार्थियों को लाभी होगा जो कि सेना भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और पिछले एक साल से परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं।