21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Army recruitment NCC cadets : भारतीय सेना देशव्यापी अभियान सुपर-30 के तहत करेगी एनसीसी कैडेट्स की भर्ती

Indian Army recruitment NCC cadets भारतीय सेना अब देश व्यापी अभियान सुपर—30 के माध्यम से एनसीसी कैडेट की भरती करेगी। सेना में एनसीसी कैडेटस की भती डायरेक्ट एंट्री स्कीम के तहत प्रशिक्षित देकर की जाएगी। इसके लिए एनसीसी कैडेटस को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इस बारे में एनसीसी निदेशालय की ओर से मिले दिशा—निर्देशों के बाद देशव्यापी अभियान सुपर-30 चलाया जा रहा है। सुपर—30 अभियान में चयनित कैडेट्स को एसएसबी साक्षात्कार के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 02, 2022

Indian Army recruit NCC cadets : भारतीय सेना के देशव्यापी अभियान सुपर-30 के तहत होगी एनसीसी कैडेट की भरती

Indian Army recruit NCC cadets : भारतीय सेना के देशव्यापी अभियान सुपर-30 के तहत होगी एनसीसी कैडेट की भरती

Indian Army recruitment NCC cadets भारतीय सेना में एनसीसी कैडेटस की अधिक से अधिक संख्या में भर्ती के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एनसीसी के होनहार चयनित कैडेटस को विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। जिससे कि वे भारतीय सेना की भर्ती परीक्षा के मापदंड़ों पर पूरी तरह से खरे उतर सकें। इससे अधिक से अधिक एनसीसी कैडेट्स सेना की चयन प्रकिया में सफल हो सकें। वर्ष 2021 में पहली बार शुरू इस पहल में पहले बैच को आनलाइन प्रशिक्षण मिल चुका है। इस बार आफलाइन प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण के लिए प्रदेश भर से 30 कैडेट्स को चयनित कर उनको एनसीसी के प्रयागराज स्थित ग्रुप मुख्यालय भेजा गया था।

जहां पर दस दिवसीय प्रशिक्षण 17 से 26 सितंबर तक चला। इस प्रशिक्षण में कैडेट्स को एनसीसी व सेना के अधिकारियों से आनलाइन व आफलाइन जुड़कर एसएसबी साक्षात्कार के जरूरी और सूक्ष्म जानकारियों को जानने व समझने का मौका मिला। इसी के साथ भौतिक प्रशिक्षण में सेना की भर्ती प्रक्रिया से जुड़े तौर-तरीके भी सिखाए गए। इस प्रशिक्षण शिविर में मेरठ से छह कैडेटस शामिल हुए थे। सुपर-30 बैच में मेरठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय से शामिल ये छह कैडेटस सीनियर डिवीजन के थे।


यह भी पढ़ें : Swine Flu Death in UP : स्वाइन फ्लू से उप्र में पहली मौत, पीड़ित महिला का पीजीआई में चल रहा था इलाज

बता दें कि अक्टूबर में एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिलेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह और उनसे पहले उप्र के एडीजी एनसीसी मेजर जनरल संजय पुरी मेरठ दौरे पर आए थे। दोनों ही अधिकारियों ने सुपर-30 में चयनित कैडेट्स से मुलाकात की थी। कर उनके प्रशिक्षण की जानकारी ली। सुपर-30 योजना के लिए हर एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों की ओर से सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स के प्रस्तावित नाम भेजे जाते हैं। इन कैडेट्स का चयन पहले बटालियन स्तर पर किया जाता है उसके बाद एनसीसी ग्रुप मुख्यालय स्तर पर होता है।