2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वार्ड में भर्ती संक्रमित युवक ने गाया ऐसा गाना कि डॉक्टर और मरीज बजाने लगे तालियां, देखें वीडियो

Highlights कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज बढ़ा रहे एक-दूसरे का हौसला स्वास्थ्य टीम भी वार्ड में मरीजों की हौसलाफजाई कर रही संक्रमित मरीज अपनी रुचि के काम कर रहे कोरोना वार्ड में

2 min read
Google source verification
meerut

केपी त्रिपाठी, मेरठ। कोरोना संक्रमण से पीडि़त व्यक्ति पर क्या बीतती है, ये तो वही बता सकते हैं, लेकिन कोरोना वार्ड के भीतर भर्ती मरीज अपने दिन कैसे काट रहे हैं, कैसे वार्ड के भीतर मरीज एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं। चिकित्सक मरीजों में कोविड 19 से लडऩे का हौसला बढ़ा रहे हैं। हर मरीज भी एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहा है। वार्ड के भीतर एक मरीज ने जब गाना गाकर वहां पर मौजूद मरीजों का हौसला बढ़ाया तो डाक्टर से लेकर नर्स और वार्ड ब्वाय भी खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में मायके आयी महिला ने खुद को गोली मारकर जिन्दगी खत्म कर ली, ये वजह आयी सामने

पांचली गांव में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पताल बनाया गया है। यहां पर कोरोना पीडित मरीजों को रखा गया है। इन मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक डा. प्रवीण गौतम बताते हैं कि अभी तक वायरस की कोई दवा तो आई नहींं, लिहाजा अन्य दवाइयों के साथ ही सबसे बड़ा हथियार मरीज के हौसले से काम चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि वार्ड में भर्ती मरीजों का दिन भर चिकित्सक हौसला बढ़ाते रहते हैं। इन मरीजों को वह सब करने को कहा जाता है, जिसमें उनकी रूचि होती है। अगर किसी को गाने में रूचि है तो वह गाना गाकर वहां भर्ती मरीजों का हौसला बढ़ाता है। किसी अन्य को और किसी में रूचि है तो उससे वह चीज करवाई जाती है।

यह भी पढ़ेंः एसपी सिटी के एस्कॉर्ट का सिपाही मिला कोरेाना पॉजिटिव तो मुठभेड़ में घायल गोकश भी मिले संक्रमित

उन्होंने बताया कि पांचली अस्पताल में भर्ती एक मरीज को गाने का शौक है। कोविड-19 बीमार से लड़ रहे इस मरीज ने जब वार्ड के भीतर गाना गाया तो वहां पर मौजूद अन्य मरीज ने भी उसका साथ दिया। वहीं, वार्ड के भीतर मौजूद चिकित्सकों और अन्य स्टाफ ने भी तालियां बजाकर उसकी हौसला अफजाई की।