23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर फेंकी स्याही, मेरठ में भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी

किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर बेंगलुरु में एक पत्रकार वार्ता के दौरान एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। हालांकि पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जब इसकी जानकारी मेरठ और आसपास के भाकियू पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही एक बैठक कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 30, 2022

किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर फेंकी स्याही, भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी

किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर फेंकी स्याही, भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी

किसान नेता राकेश टिकैत पर आज एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। जिस समय व्यक्ति ने इस हरकत को अंजाम दिया किसान नेता राकेश टिकैत एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। घटना बेंगलुरु के गांधी भवन में हुई। जहां पर राकेश टिकैत के चेहरे पर एक व्यक्ति ने स्याही फेंकी। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत बेंगलुरु के गांधी भवन में एक पत्रकारा वार्ता को संबोधित कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं भाकियू नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद से किसानों में आक्रोश है।

भाकियू टिकैत गुट के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो वे प्रदेश में आंदोलन चलाएंगे। भाकियू टिकैत गुट के मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने कहा कि यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। इस पूरे प्रकरण पर जब राकेश टिकैत से बात की गई तो उनका कहना था कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के लिए इस तरह की हरकते करते हैं। उन्होंने भाकियू कार्यकर्ताओं से शांति की अपील की है।

यह भी पढ़े : PM Kisan Samman nidhi Yojana 11th instalment : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी के लिए आज ई-केवाईसी का अंतिम मौका

मंडल अघ्यक्ष गुडडू प्रधान ने कहा कि आए दिन इस तरह की हरकते होती है। यह सब भाकियू अपने नेता के साथ बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए। किसाने नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर स्याही फेंकना देशभर के किसानों के चेहरे पर स्याही फेंकने के जैसा है। यह देशभर के किसानों का अपमान है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती तो भाकियू कार्यकर्ता और देश का किसान आंदोलन के लिए मजबूर होगा।